नई दिल्ली. समाज में मिसाल बनने वाली बेटियों पर विशेष कार्यक्रम बेटियां लता मंगेशकर पर है. आज हिंदुस्तान की सबसे महान बेटी लता मंगेशकर की कहानी पर है.
उरी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए लता जी ने लोगों से अपील की है आर्मी फंड में दान देने दे. इस साल लता ने अपने जन्मदिन पर तोहफा देने की बजाए आर्मी फंड में योगदान देने को कहा.
जानिए साल 1947 और लता जी की ज़िंदगी का खास संयोग
देशभक्ति के कभी ना भूलने वाले तरानों को लता जी ने आवाज़ दी. लता जी की आवाज़ में ‘ऐ मेरे वतन’ सुनकर रो पड़े थे पंडित नेहरू. 1983 में लता जी ने भारतीय खिलाड़ियों की मदद की थी.
28 सितंबर 1929 को इंदौर में लता जी का जन्म हुआ.साल 2001 में लता दीदी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. लता जी की ज़िंदगी से जुड़े अनसुने दिलचस्प किस्से पहली बार देखिए इंडिया न्यूज शो ‘बेटियां’ में