नई दिल्ली. इंडिया न्यूज शो ‘बेटियां’ में बताएंगे हिंदुस्तान की सुल्तान बेटियां साक्षी का सफर मेडल तक और सीलवरपरी सिंधु की पूरी कहानी. 58 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लिया.
रेपशाज मुकाबले में साक्षी ने किर्गिस्तान के एसुनु तिनिवेकोवा को 8-5 से हराया. जीत के बाद साक्षी ने कहा कि ये जीत उनकी 12 साल की तपस्या का फल है.
वहीं पीवी सिंधु ने इतिहास रचते हुए भारत की झोली में रजत पदक डाल दिया है. हालांकि, वह बैंडमिंटन महिला सिंगल के अंतिम मुकाबले में अपने विरोधी स्पेन खिलाड़ी केरोलीना मरीन से 21-15 से मैच हार गईं. फिर भी उन्होंने भारत के लिए रजत पदक जीत कर देशवासियों में खुशी की लहर भर दी है.
इस रजत पदक के साथ पीवी सिंधु ओलंपिक में रजत पदक जीतने वालीं और फाइनल तक पहुंने वालीं भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनीं हैंं. इससे पहले साइना नेहवाल ने लंदन ओलंपिक्स में कांस्य पदक जीता था. वीडियो पर क्लिक कर देखिए पूरा शो