नई दिल्ली. देश की यंगेस्ट फीमेल स्टंट बाइकर अनम हाशिम काफी चर्चा में हैं. महज 18 दिन में 21 सौ किमी की दूरी तय करने वाली अनम लद्दाख टीवीएस स्कूटी जेस्ट से गईं थीं. अक्सर हाई एल्टीट्यूड की जर्नी के लिए कार या बाइक प्रिफर की जाती है, लेकिन अनम यह कमाल स्कूटी से की हैं.
अनम की पूरी कहानी
अनम बाइक स्टंट करने वाली सबसे कम उम्र की महिला हैं. उन्हें बचपन से स्टंट राइडिंग का शौक़ था. इसी शौक के चलते अनम टीवीएस स्कूटी जेस्ट के प्रोग्राम में शामिल हुईं और हिमालय तक का सफ़र तय किया. अनम सिर्फ बाइक चलाने की एक्सपर्ट नहीं हैं, वे बिगड़ी हुई बाइक ठीक करना भी जानती हैं.
सफर की शुरूआत
अनम की फैमिली लखनऊ से है, राजधानी से ही उन्होंने अपनी स्कूलिंग पूरी की. प्रजेंट में वे पुणे में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही हैं. बता दें कि अनम ने 18 दिन में 2100 किमी की दूरी तय कर लिया था. सितंबर 2015 में अनम टीवीएस स्कूटी जेस्ट में शामिल हुईं. उनके इसी स्टंट की वजह से स्कूटी जेस्ट को इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में जगह मिली. उन्होंने अमृतसर से जम्मू तक का सफ़र महज़ 18 दिन में तय किया था, जिसकी दूरी 2100 किलोमीटर है.