बेटियां: सबकी फेवरिट अंगूरी भाभी के सफर पर एक नजर

छोटे पर्दे के मशहूर कॉमेडी सीरियल 'भाभी जी घर में हैं' में 'अंगूरी भाभी' का रोचक किरदार निभाने वाली शिल्पा शिंदे असल जिंदगी में अपने किरदार से काफी अलग हैं. सीरियल में जहां वह गांव की गोरी का सीधा सादा और मजेदार रोल निभाती हैं तो वहीं रियल लाइफ में शिल्पा बेहद गंभीर स्वभाव की हैं.

Advertisement
बेटियां: सबकी फेवरिट अंगूरी भाभी के सफर पर एक नजर

Admin

  • March 6, 2016 5:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. छोटे पर्दे के मशहूर कॉमेडी सीरियल ‘भाभी जी घर में हैं’ में ‘अंगूरी भाभी’ का रोचक किरदार निभाने वाली शिल्पा शिंदे असल जिंदगी में अपने किरदार से काफी अलग हैं. सीरियल में जहां वह गांव की गोरी का सीधा सादा और मजेदार रोल निभाती हैं तो वहीं रियल लाइफ में शिल्पा बेहद गंभीर स्वभाव की हैं.
 
यूं तो आपने उन्हें भोजपुरी भाषा में बात करते हुए सुना होगा लेकिन सच तो यह है कि वह भोजपुरी नहीं मराठी की एक्सपर्ट हैं. और मुंबई की रहने वाली हैं. 
 
शिल्पा ने छोटे पर्दे पर अपने सफर की शुरुआत साल 2000 से की थी. और रोचक बात तो यह है कि उनका पहले सीरियल का नाम भी ‘भाभी’ था. इसके बाद वह मेहर, चिड़ीयाघर जैसे कई सीरियलों में दिखाई दी. लेकिन उनके करियर का सबसे सफल किरदार अंगूरी भाभी ही रहा. इस किरदार ने बहुत कम वक्त में भारत के लोगों के दिलों में जगह बना ली.
 
बेटियां की इस कड़ी में हम आपको शिल्पा मतलब आपकी अपनी अंगूरी भाभी से मिलवाने वाले हैं. और बताने वाले हैं अंगूरी भाभी के रूप में उनका सफर.
 

Tags

Advertisement