Advertisement

राजधानी को कूड़ाघर बनाने का जिम्मेदार कौन?

त्यौहारों के मौसम में देशभर में जश्न का माहौल है लेकिन राजधानी दिल्ली में गन्दगी लगातार बढ़ रही है. लोग मुंह पर कपड़ा रखकर अपने घरों से निकलने को मजबूर हैं. दिल्ली में हफ्तेभर से सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है. इनकी मांग है कि उन्हें वेतन तय वक्त पर मिले, पुराने कर्मचारियों को नियमित किया जाए, एरियर दिया जाए.

Advertisement
  • October 30, 2015 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. त्यौहारों के मौसम में देशभर में जश्न का माहौल है लेकिन राजधानी दिल्ली में गन्दगी लगातार बढ़ रही है. लोग मुंह पर कपड़ा रखकर अपने घरों से निकलने को मजबूर हैं. दिल्ली में हफ्तेभर से सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है. इनकी मांग है कि उन्हें वेतन तय वक्त पर मिले, पुराने कर्मचारियों को नियमित किया जाए, एरियर दिया जाए. इसके अलावा भी उनकी कई मांगें हैं जिन्हें पूरा करवाने के लिए सफाई कर्मचारी कूड़ा उठाने की बजाय और बिखरा रहे हैं. 
 
स्थिति यह है कि दिल्ली वाले एक बार फिर इस गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अखबारों में एक विज्ञापन छपवाकर दिल्ली में गन्दगी फैलाने के लिए डीडीए और केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है लेकिन दिल्ली में गन्दगी बढ़ती ही जा रही है. 

Tags

Advertisement