Advertisement

बीच बहस में: राष्ट्रपति भवन के पास किसने टांगी लाश?

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट के पास से एक विकलांग युवक की लाश मिली. घटनास्थल पर मौजूद शख्स के अनुसार युवक विकलांग था और लाश मिलने के वक्त उसका शव पेड़ से लटका हुआ आधे पानी में डूबा था. घटनास्थल के पास व्हीलर चीयर भी मौजूद थी. भीड़ जुटने के बाद पुलिस सक्रिय […]

Advertisement
  • April 6, 2015 11:55 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट के पास से एक विकलांग युवक की लाश मिली. घटनास्थल पर मौजूद शख्स के अनुसार युवक विकलांग था और लाश मिलने के वक्त उसका शव पेड़ से लटका हुआ आधे पानी में डूबा था. घटनास्थल के पास व्हीलर चीयर भी मौजूद थी. भीड़ जुटने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और लाश घटनास्थल से हटाया गया. युवक के बारे में लोगों का अलग-अलग कहना है. कोई कह रहा है कि वह इलाके में पहली बार देखा गया तो किसी का कहना है कि वह आस-पास ही भटकता रहता था. हो सकता है वह किसी बात को लेकर परेशान था. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि एक विक्लांग व्यक्ति पेड़ पर कैसे चढ़ सकता है?

देखिए, बेलगाम हत्यारों पर बेबस क्यों दिल्ली पुलिस?

Tags

Advertisement