यूपी के बाराबंकी जिले में एक महिला को थाने में जलाने का मामला सामने आया है. 70% झुलसने के बाद इस महिला की मंगलवार तड़के मौत हो गई. मौत से पहले महिला ने एक स्टेशन ऑफिसर और सब इंस्पेक्टर पर रेप की कोशिश करने और गहने लूटने के आरोप लगाए. सीएम अखिलेश यादव ने सख्त रवैया अपनाते हुए घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.
बाराबंकी/लखनऊ. यूपी के बाराबंकी जिले में एक महिला को थाने में जलाने का मामला सामने आया है. 70% झुलसने के बाद इस महिला की मंगलवार तड़के मौत हो गई. मौत से पहले महिला ने एक स्टेशन ऑफिसर और सब इंस्पेक्टर पर रेप की कोशिश करने और गहने लूटने के आरोप लगाए. सीएम अखिलेश यादव ने सख्त रवैया अपनाते हुए घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.
क्या है मामला?
पीड़िता एक आंगनबाड़ी वर्कर के रूप में बच्चों को पढ़ाने का काम करती थी. महिला ने आरोप लगाया कि कोठी थाने के एसओ राय सिंह यादव और एसआई अखिलेश उसे लेकर गलत नीयत रखते थे. वे राह चलते उस पर आपत्तिजनक कमेंट्स करते थे. बीते रविवार को एक फर्जी मामले में पुलिस उसके पति को उठा ले गई. वह जब अपने पति को छुड़ाने थाने पहुंची, तो एसओ और एसआई बदतमीजी करने लगे. महिला के जेवर लूट लिए और रेप करने की कोशिश करने लगे. विरोध करने पर उसे जला दिया.