Advertisement

दिल्ली की उम्मीदों पर कितने खरे उतरे ‘आप’

नई दिल्ली. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लिए अपना पहला बजट पेश कर दिया है.

Advertisement
  • June 25, 2015 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लिए अपना पहला बजट पेश कर दिया है. बजट पेश करते हुए उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये देश का पहला स्वराज बजट है. 

इस बजट में सरकार ने दिल्ली वालों के लिए कई चीजों का ऐलान किया है. इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ कई सुविधाओं पर ध्यान दिया गया है.

बजट की 10 महत्त्वपूर्ण बातें:

  • MCD को मिलेंगे 5908 करोड़. बिजली पानी सब्सिडी के लिए 1690 करोड़ रुपए का ऐलान
  • स्वराज फंड के लिए 253 करोड़ दिए जाएंगे. जनता तय करेगी कि कहां खर्च होगा स्वराज फंड.
  • शिक्षा के लिए दिल्ली सरकार ने 9 हज़ार 836 करोड़ का बजट दिया. सरकारी स्कूलों के लिए 20 हज़ार नए शिक्षकों की भर्ती जाएगी. हर सरकारी स्कूल की हर क्लास में सीसीटीवी कैमरा लगेगा.
  • स्किल डेवलपमेंट के लिए 310 करोड़ रुपए का प्रस्ताव.
  • शहीद के परिजनों के लिए एक करोड़ की सहायता राशि‍ देने का प्रस्ताव.
  • कामकाजी महिलाओं के लिए 6 नए हॉस्टल बनाए जाएंगे.
  • एक हजार मोहल्ला क्लिनिक शुरू किए जाएंगे, जिनमें से 500 क्लिनिक इसी साल शुरू किए जाएंगे. मोहल्ला क्लिनिकों के लिए 125 करोड़ का बजट.
  • डीटीसी बसों में मार्शल की तैनाती होगी.
  • हर ई रिक्शा पर 15 हजार की सब्सिडी दी जाएगी 
  • फ्री वाई-फाई के लिए 50 हजार करोड़ रुपए का ऐलान

Tags

Advertisement