Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली में साफ-सफाई के नाम पर अब सियासी नौटंकी हो रही है?

दिल्ली में साफ-सफाई के नाम पर अब सियासी नौटंकी हो रही है?

नई दिल्ली. राजनीति का शिकार होकर दिल्ली पहले कूड़ा-कूड़ा हुई और अब राजनीति चमकाने के लिए दिल्ली को स्वच्छ दिल्ली, साफ दिल्ली बनाने की होड़ लगी है. आम आदमी पार्टी ने कल ही कहा था कि उसके कार्यकर्ता सफाई अभियान में जुटेंगे. आज आम आदमी पार्टी को कूड़ा उठाते देख बीजेपी भी फावड़ा-कुदाल लेकर सफाई में जुट गई.

Advertisement
  • June 13, 2015 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. राजनीति का शिकार होकर दिल्ली पहले कूड़ा-कूड़ा हुई और अब राजनीति चमकाने के लिए दिल्ली को स्वच्छ दिल्ली, साफ दिल्ली बनाने की होड़ लगी है. आम आदमी पार्टी ने कल ही कहा था कि उसके कार्यकर्ता सफाई अभियान में जुटेंगे. आज आम आदमी पार्टी को कूड़ा उठाते देख बीजेपी भी फावड़ा-कुदाल लेकर सफाई में जुट गई.

ताज्जुब इस बात का है कि सफाईकर्मियों ने हड़ताल खत्म कर दी है और वो वापस काम पर लौट आए हैं. ऐसे में बीच बहस में ये सवाल है कि पिछले बारह दिनों से जब दिल्ली में कूड़े का अंबार जमा हो रहा था, तब कहां थे नेता? सफाईकर्मियों के हड़ताल खत्म होने के बाद सफाई करना क्या सिर्फ राजनीतिक नौटंकी है? आज का ‘बीच बहस में’ इन सब सवालों पर.

Tags

Advertisement