Advertisement

UP पुलिस इतनी पस्त और भ्रष्ट क्यों?

यूपी से आज कुछ ऐसी तस्वीरें आई हैं जिनपर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. दोनों तस्वीरों में वो महकमा है जिसपर कानून को लागू करना जिम्मा है, लेकिन दोनों ही जगह वर्दीधारी लाचार और पस्त नजर आ रहे हैं. पहली तस्वीर मथुरा से है, जहां एक अवैध शराब के ठेके पर कार्रवाई करने गये आबकारी और पुलिस अधिकारियों का ठेकेदार ने पानी उतार कर रक दिया, लेकिन वर्दीधारी चूं भी नहीं कर पाए.

Advertisement
  • May 7, 2016 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. यूपी से आज कुछ ऐसी तस्वीरें आई हैं जिनपर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. दोनों तस्वीरों में वो महकमा है जिसपर कानून को लागू करना जिम्मा है, लेकिन दोनों ही जगह वर्दीधारी लाचार और पस्त नजर आ रहे हैं. पहली तस्वीर मथुरा से है, जहां एक अवैध शराब के ठेके पर कार्रवाई करने गये आबकारी और पुलिस अधिकारियों का ठेकेदार ने पानी उतार कर रक दिया, लेकिन वर्दीधारी चूं भी नहीं कर पाए.
 
दूसरी तस्वीर बुलंदशहर की है जहां पुलिस अधिकारी हथियार चलाने की प्रैक्टिस कर रहे थे, लेकिन सबके सब टांय-टांय फिस्स हो गए. जैसे तैसे एसएसपी साहब ने लाज बचाई. 
 
सवाल उठता है कि ये यूपी पुलिस का ये हाल क्यों है…ना टोपी संभलती, ना गोली चलती..
 
इंडिया न्यूज के खास शो ‘बीच बहस में‘ इसी अहस सवाल पर पेश है चर्चा 
 
वीडियो क्लिक करके देखिए पूरा शो

Tags

Advertisement