नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी यानि शिक्षा का वो मंदिर जहां देशभर से छात्र-छात्राएं उंची तालीम हासिल करने के लिए आते हैं. भला ऐसी जगह पर लड़के और लड़की के बीच फर्क कैसे हो सकता है ? लेकिन ये हकीकत है डीयू में हॉस्टल फीस, नियम-कायदे और सुरक्षा जैसे मापदंड, लड़कों के लिए अलग हैं और लड़कियों के लिए अलग. इसी मुद्दे पर हम आज चर्चा करेंगे, पहले नजर डालते हैं.
कुछ अहम बिंदुओं पर
DU के ज्यादातर हॉस्टल में छात्रों की तुलना में छात्राओं से ज्यादा फीस ली जा रही है
DU के सभी हॉस्टल में लड़कों की तुलना में लड़कियों पर बंदिशें भी ज्यादा हैं
हिंदू कॉलेज में फीस का विवाद बढ़ा तो कॉलेज ने लड़कियों को हॉस्टल देने से ही इनकार कर दिया
हॉस्टल विवाद को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने हिंदू कॉलेज प्रशासन को नोटिस देकर जवाब मांगा है
इंडिया न्यूज के खास शो ‘बीच बहस में‘ इसी अहस सवाल पर पेश है चर्चा
वीडियो क्लिक करके देखिए पूरा शो