नई दिल्ली. दिल्ली में आज फिर से कार फ्री डे मनाया जा रहा है दरअसल दिल्ली की केजरीवाल सरकार प्रदूषण कम करने के लिए कई इलाकों में पिछले कुछ वक्त से अलग-अलग तरीके आजमा रही है. इसी के तहत पिछले साल 22 अक्टूबर से कार फ्री डे की शुरूआत की गई.
हर महीने की 22 तारीख को दिल्ली के अलग अलग इलाकों को कार फ्री ज़ोन घोषित किया जाता है. आज दिल्ली यूनिवर्सिटी से छत्रसाल स्टेडियम तक कार फ्री जोन है. कार फ्री डे के अलावा 1 से 15 जनवरी तक पूरी दिल्ली ऑड-ईवन का प्रयोग भी किया गया.
सवाल उठता है कि दिल्ली का प्रदूषण घातक के स्तर से भी ऊपर निकल चुका है लेकिन क्या इन प्रतीकात्मक उपायों से नीचे आना मुमकिन है?
सवाल ये भी है दिल्ली सरकार वाकई में कोई ठोस रणनीति लाकर प्रदूषण कम करना चाहती है या सिर्फ इन प्रतीकों के जरिए नंबर बटोरना चाहती है ?
इंडिया न्यूज के खास शो बीच बहस में इन्हीं सवालों पर आज होगी चर्चा.