Advertisement

‘पलक’ की ‘कॉमेडी’ अपराध कैसे हो गई ?

टीवी शो कॉमेडी नाइट्स की पलक उर्फ कीकू शारदा अपने हाव-भाव और हरकतों से लोगों को हंसाते हैं, लेकिन अब उनकी कॉमेडी ने ही उन्हें अपराधी बनाकर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

Advertisement
  • January 13, 2016 3:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. टीवी शो कॉमेडी नाइट्स की पलक उर्फ कीकू शारदा अपने हाव-भाव और हरकतों से लोगों को हंसाते हैं, लेकिन अब उनकी कॉमेडी ने ही उन्हें अपराधी बनाकर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. 27 दिसंबर को जश्न-ए-उम्मीद नाम के शो में कीकू शारदा और उनके साथी कलाकारों ने लोगों को हंसाया था और इसी शो ने कीकू समेत 9 कलाकारों को फंसा दिया है.
 
कीकू शारदा इस शो में बाबा राम रहीम के एमएसजी-2 फिल्म वाले गेटअप में थे. उनका मज़ाक हरियाणा के कैथल में बाबा राम रहीम के भक्तों को बुरा लगा और उन्होंने कीकू समेत 9 कलाकारों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज़ करा दिया. 
 
कीकू और उनके साथी कलाकारों को कैथल पुलिस ने मंगलवार की रात मुंबई से गिरफ्तार किया. अदालत ने उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है. कीकू की गिरफ्तारी के बाद अब ये सवाल है कि भला काल्पनिक कहानी वाले कॉमेडी क्राइम कैसे हो सकती है? बाबा राम रहीम क्या बताएंगे कि पलक उर्फ कीकू ने क्या गुनाह किया है. 
 
इंडिया न्यूज के खास शो ‘बीच बहस में’ आज इसी मुद्दे पर होगी चर्चा.
 

Tags

Advertisement