नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में ईवन-ऑड और प्रदूषण का मामले अब हाईकोर्ट के हवाले है. सोमवार को हाईकोर्ट तय करेगा कि ईवन-ऑड से दिल्ली का प्रदूषण कम हुआ या नहीं और ईवन-ऑड आगे चलना चाहिए या नहीं.
आज कोर्ट में दिल्ली सरकार और ईवन-ऑड के खिलाफ याचिका लगाने वालों ने अपनी-अपनी दलील दी. दोनों पक्षों ने दिल्ली के प्रदूषण को लेकर कोर्ट के सामने अलग-अलग तस्वीर पेश की.
अब कोर्ट तय करेगा कि किसकी तस्वीर हकीकत है और किसकी, फसाना. सवाल ये उठता है कि दिल्ली के प्रदूषण को लेकर इतना कन्फ्यूज़न क्यों है ? या फिर कन्फ्यूज़न जानबूझकर पैदा किया जा रहा है ?
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो: