#OddEven में फेल हो रही है केजरीवाल सरकार?

राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक का ऑड-ईवन सिस्टम लागू हुए तो चार दिन हो गए हैं. लेकिन इस योजना का असल टेस्ट सोमवार का दिन रहा है. नया साल शुरू होने के बाद सोमवार ही ऐसा पहला वर्किंग डे रहा जहां छुट्टियां खत्म होने के बाद आज ज्यादा तादाद में दिल्ली के लोग सड़कों पर उतरे और उतनी ही तादाद में गाड़ियां भी उतरीं.

Advertisement
#OddEven में फेल हो रही है केजरीवाल सरकार?

Admin

  • January 4, 2016 2:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक का ऑड-ईवन सिस्टम लागू हुए तो चार दिन हो गए हैं. लेकिन इस योजना का असल टेस्ट सोमवार का दिन रहा है. नया साल शुरू होने के बाद सोमवार ही ऐसा पहला वर्किंग डे रहा जहां छुट्टियां खत्म होने के बाद आज ज्यादा तादाद में दिल्ली के लोग सड़कों पर उतरे और उतनी ही तादाद में गाड़ियां भी उतरीं.
 
इसका असर भी देखने को मिला. शुक्रवार और शनिवार, दोनों दिन मिलाकर जितने चालान हुए थे. उससे करीब 20 फीसदी ज्यादा चालान आज दोपहर दो बजे तक ही कट गए. रही बात प्रदूषण की, तो फिलहाल के आंकड़े प्रदूषण घटने का इशारा नही कर रहे हैं.
 
हालांकि इस बारे में कोई नतीजा निकालना जल्दबाजी होगी.लेकिन असल सवाल तो यही है कि केजरीवाल सरकार, ऑड-ईवन के टेस्ट में फेल हुई या पास ?
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो:
 
 

Tags

Advertisement