धुआं-धुआं दिल्ली पर खुलासा, आंखें खोल देगा “ऑपरेशन HSU”

देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से हायतौबा मची हुई है. खतरनाक स्तर पर पहुंच चुके प्रदूषण ने राजधानी के पूरे सिस्टम को बिगाड़ के रखा हुआ है. हालात इतने गंभीर है कि दिल्ली की हवा को पॉल्यूशन फ्री बनाने के लिए अलग अलग दिन ऑड और इवेन नंबर की गाड़ियां को चलाने का फैसला लिया गया है.

Advertisement
धुआं-धुआं दिल्ली पर खुलासा, आंखें खोल देगा “ऑपरेशन HSU”

Admin

  • December 27, 2015 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से हायतौबा मची हुई है. खतरनाक स्तर पर पहुंच चुके प्रदूषण ने राजधानी के पूरे सिस्टम को बिगाड़ के रखा हुआ है. हालात इतने गंभीर है कि दिल्ली की हवा को पॉल्यूशन फ्री बनाने के लिए अलग अलग दिन ऑड और इवेन नंबर की गाड़ियां को चलाने का फैसला लिया गया है. 
 
एक तरफ राजधानी में प्रदूषण एक बड़ी समस्या बना हुआ है दूसरी तरफ दिल्ली में प्रदूषण बढ़ाने का काला खेल भी चल रहा है. जानकारी के अनुसार पैसे लेकर दिल्ली में प्रदूषण बढ़ाने का कारोबार किया जा रहा है. इंडिया न्यूज़ के अंडरकवर रिपोर्टर ने इस सच से पर्दा उठाया है और “ऑपरेशन HSU” के जरिए कई बड़े खुलासें.किए गए हैं 
 
पैट्रोल पंपो के चल रहे काले धंधे को लेकर इंडिया न्यूज  पर आज होगी “बीच बहस में”.
 
वीडियो में देखें पूरा शो

Tags

Advertisement