Advertisement

क्या विधायकों का वेतन बढ़ाने से ही ईमानदारी बचेगी ?

दिल्ली के विधायकों की तनख्वाह बढ़ने पर पूरी दिल्ली में हंगामा मच गया है. इसकी वजह है तनख्वाह में चार गुना बढ़ोत्तरी. गुरुवार को विधानसभा में बिल पास होने के बाद दिल्ली के विधायक देश के सबसे अमीर विधायक तो बन ही गए हैं, इनकी तनख्वाह अब प्रधानमंत्री से भी ज्यादा हो गई है.

Advertisement
  • December 4, 2015 3:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के विधायकों की तनख्वाह बढ़ने पर पूरी दिल्ली में हंगामा मच गया है. इसकी वजह है तनख्वाह में चार गुना बढ़ोत्तरी. गुरुवार को विधानसभा में बिल पास होने के बाद दिल्ली के विधायक देश के सबसे अमीर विधायक तो बन ही गए हैं, इनकी तनख्वाह अब प्रधानमंत्री से भी ज्यादा हो गई है.

दिल्ली में MLA के अच्छे दिन, हर महीने मिलेगा 2.35 लाख वेतन

दलील दी जा रही है कि विधायक ईमानदार बने रहें इसके लिए वेतन बढ़ाना जरूरी है. सवाल उठ रहे हैं कि जिस सरकार के पास सफाई कर्मचारियों को वेतन देने के पैसे नहीं थे, बीसों साल से दिहाड़ी पर काम कर रहे लोगों को नियमित करने के पैसे नहीं थे, उसके पास विधायकों का वेतन चार गुना करने के पैसे कहां से आए ?

सवाल ये भी है कि अगर विधायकों की ईमानदारी वेतन बढ़ने से बरकरार रह सकती है, तो फिर कर्मचारियों की क्यों नहीं ? इनकी तनख्वाह कब बढ़ेगी ? बीच बहस में आज इन्हीं सवालों पर होगी बड़ी बहस

वीडियो में देंखे पूरा शो

Tags

Advertisement