नई दिल्ली: यूं तो भारत और अमेरिका के रिश्ते पिछले कुछ दिनों से टाइम्स स्क्वायर की चमकती हुई रोशनी की तरह रहे हैं. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के आने के बाद परिस्थितियां बदली हैं. अमेरिका में भी दुनिया में भी भारत और पाकिस्तान के बीच भी. ऐसे में भारत और अमेरिका की दोस्ती ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद किस ओर जाएगी, ये सबसे बड़ा सवाल है.
इस सवाल को टटोलने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका आ रहे हैं. ट्रंप से पीएम मोदी की मुलाकात 26 जून को वाशिंगटन डीसी में होगी. दोनों नेताओं की यह अपनी पहली द्विपक्षीय वार्ता होगी. ये बैठक महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकी बराक ओबामा के प्रशासन के दौरान भारत और अमेरिका के संबंध काफी अच्छे रहे थे.
ट्रंप के आने के बाद उनकी नीतियां से अमेरिका भारत के रिश्ते काफी बदले हैं. जैसे नौकरी की तलाश में भारत से अमेरिका आ रहे लोगों पर कई तरह के प्रतिबंध लगे हैं. पीएम मोदी ट्रंप के सामने H-1बी वीजा के बारे में बातचीत हो सकती है. H-1बी वीजा को लेकर ट्रंप प्रशासन ने काफी सख्ती बना रखी है. भारत ने इस पर चिंता जाहिर की थी. इसके बाद अब ये सवाल उठता है कि भारत को अमेरिका की दोस्ती के रिश्ते को किस ओर ले जाना चाहिए.
(वीडियो में देखें पूरा शो)