Honda City पर पा सकते हैं 60 हजार रुपये का डिस्काउंट, इन गाड़ियों पर भी ऑफर!

Honda City: Honda Cars कंपनी नवंबर 2022 के महीने में अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. होंडा अपनी गाड़ियों पर 63,000 रुपये तक का ऑफर दे रही है. गाड़ियों पर दिए जा रहे ये शानदार ऑफर 30 नवंबर 2022 तक मान्य है. मौजूदा समय की बात करें तो Honda की सबसे ज्यादा शानदार […]

Advertisement
Honda City पर पा सकते हैं  60 हजार रुपये का डिस्काउंट, इन गाड़ियों पर भी ऑफर!

Amisha Singh

  • November 7, 2022 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Honda City: Honda Cars कंपनी नवंबर 2022 के महीने में अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. होंडा अपनी गाड़ियों पर 63,000 रुपये तक का ऑफर दे रही है. गाड़ियों पर दिए जा रहे ये शानदार ऑफर 30 नवंबर 2022 तक मान्य है. मौजूदा समय की बात करें तो Honda की सबसे ज्यादा शानदार गाड़ियां सिटी, अमेज, डब्ल्यूआर-वी और जैज (City, Amaze, WR-V and Jazz) है. इन सभी मॉडल्स पर कंपनी आपको दे रही है. आइये आपको इन पर मिलने वाले ऑफर के बारे में बताते हैं.

 

Honda WR-V

Honda अपनी WR-V क्रॉसओवर पर कुल 30,000 रुपये के कैश डिस्काउंट दे रही है. खरीदार अगर चाहे तो इस ऑफर की जगह पर 36,144 रुपये की फ्री एक्सेसरीज का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. खरीदारों को अपनी पुरानी कार एक्सचेंज करने पर 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है जिसके साथ आपको 10,000 रुपये की छूट भी दी जा रही है.

 

 

New Honda City (5th Generation)

 

Honda की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार Honda City पर आपको 60,000 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं. इसमें 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट ऑफर के साथ 30,000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट शामिल है. इसमें आपको पुरानी कार एक्सचेंज करने पर 10,000 रुपये तक की छूट और 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. वहीं New Honda City (5th Generation) पर आपको 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है.

 

Honda Amaze

 

Honda Amaze पर आपको 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और साथ ही ,000 रुपये के कॉर्पोरेट ऑफर दिए जा रहे हैं. वहीं इस पर आपको 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी मिल रहा है.

 

Honda Jazz

Honda Jazz पर आपको सीधे तौर पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है. लेकिन इस पर खरीदारों को 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और पुरानी गाड़ी बदलने पर 10,000 रुपये की छूट भी दी जा रही है. इसके साथ ही एक्स्ट्रा कॉर्पोरेट छूट 3,000 रुपये और 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है.

 

Honda City (4th Generation)

4th Generation की Honda City पर आपको 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है. वहीं बात करें इसके Hybrid वेरिएंट यानी Honda City e: HEV Hybrid की तो इस पर आपको कोई भी डिस्काउंट ऑफर नहीं किया जा रहा है.

 

 

 

यह भी पढ़ें

 

Advertisement