Advertisement

50 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं, ये कारें, जानिए लिस्ट

नई दिल्ली: बहुत ज्यादा पुरानी कार खरीदने से कोई ज्यादा फायदा तो नहीं होता है लेकिन अगर आप ड्राइविंग सीखने के लिए ऐसी गाड़ी खरीद रहे हैं, तो ये एक अलग बात है. इसीलिए, अगर आप ड्राइविंग के लिए कोई कार खरीदने की फिराक में हैं तो आज हम आपको कुछ पुरानी कारों के बारे […]

Advertisement
50 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं, ये कारें, जानिए लिस्ट
  • July 7, 2022 3:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: बहुत ज्यादा पुरानी कार खरीदने से कोई ज्यादा फायदा तो नहीं होता है लेकिन अगर आप ड्राइविंग सीखने के लिए ऐसी गाड़ी खरीद रहे हैं, तो ये एक अलग बात है. इसीलिए, अगर आप ड्राइविंग के लिए कोई कार खरीदने की फिराक में हैं तो आज हम आपको कुछ पुरानी कारों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिन्हें बेहद कम दाम में खरीदा जा सकता हैं. जी हाँ, बता दें इन कारों की कीमत 50 हजार रुपये से भी कम की हैं. दी गई जानकारी 7 जुलाई 2022 को मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट के आधार पर बताई जा रही है.

Maruti 800 AC BSIII के लिए 40 हजार रुपये की कीमत रखी गई हैं. बता दें, यह कार 2008 मॉडल की है और अभी तक 60349 Km तक चलाई जा चुकी है. बहरहाल, कार फर्स्ट ओनर है. इसके साथ ही इसमें पेट्रोल इंजन है. यह बेचने के लिए पटना में उपलब्ध है.

एक और Maruti Alto LXI के लिए 45 हजार रुपये की मांगे की गई हैं. यह कार भी 2008 मॉडल की है. अभी तक ये 180712 Km इस्तेमाल हो चुकी है. लेकिन, बता दें ये कार फोर्थ ओनर है. इसमें भी पेट्रोल इंजन है, जो कि बिक्री के लिए कानपुर में उपलब्ध है.

 

इसके अलावा एक अन्य Maruti Alto LXI के लिए भी 45 हजार की कीमत मांगी गई है. यह कार 2007 मॉडल है के साथ 93807 Km चल चुकी है. हालांकि, ये कार सेकंड ओनर है. इसमें भी पेट्रोल इंजन है. बिक्री के लिए यह गाड़ी मुजफ्फरपुर में उपलब्ध है.

 

वहीं, Maruti Alto LXI है, जो बहादुरगढ़ में बेची जाएगी है. इसके लिए 46 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं. 2007 मॉडल की ये गाड़ी अभी तक 190000Km चल चुकी है. यह थर्ड ओनर कार है. इसमें भी पेट्रोल इंजन है.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

 

Advertisement