नई दिल्ली: आज भारत में आप यदि किसी भी बाइकर से उसकी पसंदीदा बाइक पूछेंगे तो शायद ही कोई Yamaha का नाम ना ले. ऐसा इसलिए क्योंकि इस Yamaha को बाइकर्स के दिलों की धड़कन कहा जाने लगा है. जापानी टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी Yamaha अपनी फुल्ली फेयर्ड बाइक Yamaha YZF R3 का नया […]
नई दिल्ली: आज भारत में आप यदि किसी भी बाइकर से उसकी पसंदीदा बाइक पूछेंगे तो शायद ही कोई Yamaha का नाम ना ले. ऐसा इसलिए क्योंकि इस Yamaha को बाइकर्स के दिलों की धड़कन कहा जाने लगा है. जापानी टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी Yamaha अपनी फुल्ली फेयर्ड बाइक Yamaha YZF R3 का नया मॉडल लॉन्च करने की तयारी में लगी है. आपको बता दें, यह बाइक न्यू-जेन Yamaha YZF R3 होगी, जिसे दिवाली के करीब लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, इसकी ऑफिशल लॉन्च डेट और डिटेल्स का खुलासा होना बाकी है. फिलहाल, यह बाइक टेस्टिंग फेज में है और हाल ही में इसके स्पाई शॉट्स सामने आ चुके हैं. खैर आपको बता दें कि नई 2022 Yamaha R3 के डिजाइन में आपको बताए गए बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जो नई YZF R7 से मिलते-जुलते होंगे.
सेंट्रल एयर इनटेन
एलईडी प्रोजेक्टर
कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन
स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक
फ्रंट काउल माउंटेड रियर व्यू मिरर
लो-सेट हैंडलबार
स्प्लिट सीट डिज़ाइन
साइड फेयरिंग माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स
रियर-सेट फुटपेग
अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट
ट्रिप मीटर
रियल टाइम
फ्यूल कैपेसिटी
फ्यूल इकॉनमी
फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट
321cc, लिक्विड-कूल्ड DOCH इंजन
6-स्पीड गियरबॉक्स
स्लिपर क्लच
40.4bhp पावर
29.4Nm टार्क जनरेट
यूएसडी फोर्क्स
प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोक्रॉस रियर सस्पेंशन यूनिट
298mm फ्रंट और 220mm रियर डिस्क ब्रेक
17-इंच के व्हील
110/70 फ्रंट
140/70 रियर टायर
आपको बता दें नई Yamaha YZF R3 की आधिकारिक लॉन्च डेट आना अभी बाकी है. तमाम जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स व लीक्स के आधार पर आपसे साझा की गई है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों पर आधारित है. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)