Yamaha की RX100 फिर हो सकती है वापसी , कंपनी ने किया खुलासा

नई दिल्ली: अगर आप भारत की सबसे कामयाब और शानदार बाइक्स की बात करेंगे तो ऐसा नहीं हो सकता है कि Yamaha RX100 की बात न हो. ऐसा इसलिए क्योंकि Yamaha RX100 ऐसी बाइक रही है, जिसने बहुत बड़ी आबादी के दिल में अपनी ऐसी जगह बनाई कि आज भी ज्यादातर लोग Yamaha RX100 का […]

Advertisement
Yamaha की RX100 फिर हो सकती है वापसी , कंपनी ने किया खुलासा

Amisha Singh

  • August 19, 2022 5:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अगर आप भारत की सबसे कामयाब और शानदार बाइक्स की बात करेंगे तो ऐसा नहीं हो सकता है कि Yamaha RX100 की बात न हो. ऐसा इसलिए क्योंकि Yamaha RX100 ऐसी बाइक रही है, जिसने बहुत बड़ी आबादी के दिल में अपनी ऐसी जगह बनाई कि आज भी ज्यादातर लोग Yamaha RX100 का नाम लेते हैं, फिर चाहे आप किसी भी उम्र या जनरेशन के हों. Yamaha RX100 उन बाइक्स में से है, जिन्हें भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली है.

 

आज भी इस शानदार बाइक को पसंद करने वालों की संख्या काफी ज्यादा होगी. बता दें, कि इसका प्रोडक्शन 1985 में शुरू हुई था और 1996 में बंद हो गया था. लेकिन, खबर है कि कंपनी अब इसे शायद फिर से लॉन्च कर सकती है. जी हां, लीक्स और खबरों की मानें तो Yamaha India के President ईशिन चिहाना ने इशारा दिया कि RX100 को वापस लाया जा सकता है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि कंपनी पुरानी Yamaha RX100 को वापस नहीं ला सकती क्योंकि उसमें आपको टू-स्ट्रोक इंजन मिलता था. ऐसे में इसके इंजन में अपडेट करने के बाद ही इसे फिर से लाया जा सकता है. अगर कंपनी RX100 को फिर से लॉन्च करती है, तो इस बाइक के डिजाइन में भी काफी अपडेट किया जाएगा.

 

हालांकि, जानकारी के लिए बता दें, RX100 को फिर से लॉन्च अभी नहीं किया जाएगा, इसके लिए आपको काफी इंतजार करना होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो इसे 2025 से पहले नहीं लाया जाएगा. कंपनी इसे आने वाले कुछ साल या फिर 2026 के लिए प्लान कर सकती है. इतना ही नहीं कंपनी को इसके लिए काफी काम करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Advertisement