Yamaha MT-15 Launched: यामाहा ने भारत में नई किफायती स्पोर्ट्स बाइक यामाहा एमटी-15 लॉन्च कर दी है. यामाहा एमटी-15 की शुरुआती कीमत 1 लाख 36 हजार रुपये है. इस स्पोर्ट्स बाइक को स्पीड और एडवेंचर लवर्स के लिए भारतीय बाजार में उतारा गया है. जानिए इस बाइक में और क्या खास फीचर्स दिए गए हैं.
नई दिल्लीः जापान की फेमस बाइक निर्माता कंपनी यामाहा ने शुक्रवार को स्पोर्ट्स नेकड सेगमेंट में दमदार यामाहा एमटी-15 (Yamaha MT-15) लॉन्च कर लोअर रेंज में स्पीड लवर्स के सामने ऐसा विकल्प पेश किया है, जिसका वे लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. जबरदस्त लुक और डिजाइन, बेहतरीन स्पीड और धांसू फीचर्स के साथ यामाहा ने भारत में एक लाख 36 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर नई स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च की है. यामाहा एमटी-15 का डिजाइन आकर्षक है, कह सकते हैं कि यह बाइक अपने आप में एक एडवेंचर है.
Yamaha MT-15 की इंजन क्षमता और फीचर्स-
यामाहा एमटी-15 में 4 स्ट्रोक, SOH, 4 वॉल्व सिस्टम वाला लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है. इसका इंजन 19.3PS पर 10,000 RPM और 14.7 N.m पर 8,500 RP जेनेरेट करने की क्षमता रखता है. इसके साथ ही बाइक की पर्फोर्मेंस और माइलेज को बेहतर बनाने के लिए इसमें हाई क्लास VVA सिस्टम दिया गया है, जो कि कम RPM पर भी स्मूथ टोर्क देगा.
यामाहा एमटी-15 के आगे की तरफ दो एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं जो कि इसके लुक को और आकर्षक बनाते हैं. इसके अलावा इस बाइक सिंगल चैनल में एबीएस दिया गया है, जिससे दुर्घटना से बचा जा सकेगा. बाइक के बैक साइड एलईडी टेल लाइट दी गई है. इसके अलावा यामाहा की इस लेटेस्ट स्पोर्ट्स बाइक में आपको शिफ्ट लाइट इंडिकेटर, वीवीए इंडिकेटर, माइलेज इंडिकेटर के अलावा एक यूएसबी चार्जिंग पॉइंट भी मिलेगा.
भारत में यामाहा एमटी-15 दो कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है. आप इस बाइक को मेटलिक ब्लैक और डार्क मैट ब्लू रंगों में खरीद सकते हैं. इसके अलावा बाइक खरीदने पर आपको टैंक पैड, सीट कवर, मोबाइल होल्डर, पोलो शर्ट, की-रिंग और एक स्टिकर मुफ्त में मिलेगा.