नई दिल्ली: अक्सर देखा जाता है कि पेट्रोल पंप पर लोग 100, 200 या 500 रुपये की बजाय 105, 490 या 270 रुपये का पेट्रोल भरवाते हैं। इसके पीछे एक खास कारण है। लोगों का मानना है कि पेट्रोल पंप पर स्टाफ मीटर में पहले से कुछ नंबर्स को फीड करके रखते हैं और फिर कम पेट्रोल देकर धोखाधड़ी करते हैं। इसी कारण लोग जो नंबर फीड न किए गए हो उतने का पेट्रोल भरवाते है.
लोगों के मन में यह बात हमेशा रहती है पेट्रोल पंप के कर्मचारी मीटर में छेड़छाड़ कर कम पेट्रोल देते हैं। इसलिए 105, 110 और 490 रुपये जैसे अगल-अगल रकम से पेट्रोल भरवाना आम बात हो गई है। ऐसा बीएस दिल्ली में ही नहीं बल्कि देशभर में होता है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोल पंप के कर्मचारी का कहना है कि आज कल लोग 101 और 110 रुपये की फुटकर राशि में ईंधन भरवाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि बड़ी रकम में ईंधन भरवाने पर कम मिलेगा। लेकिन यह लोगो का बस एक वहम है। कर्मचारी ने आगे बताया कि कई लोग 500 रुपये देकर 499 रुपये का पेट्रोल भरवाते है क्योंकि उन्हें लगता है कि 500 रुपए का पेट्रोल भरवाने पर उनको कम पेट्रोल मिलेगा, जबकि ऐसा अब नहीं होता है।
आज के समय में नई और स्मार्ट मशीनों की वजह से जितनी रकम डाली गई है उनता ही पेट्रोल फिल होगा हालाँकि काम पेट्रोल मिलने के पीछे की धारणा का कारण यह है कि जब पेट्रोल की कीमत 70-80 रुपये प्रति लीटर थी, तब कुछ जगहों पर कर्मचारी मीटर में 1 लीटर फीड कर 100 रुपये ले लेते थे। इसी कारण यह धारणा पूरे देश में फैल गई कि पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की चोरी होती है। हालांकि, कुछ पेट्रोल पंपों पर ऐसा होता था लेकिन अब ऐसा नहीं होता है. लोगों को इस वहम से बाहर निकलने की जरूरत है कि सिर्फ फुटकर राशि में ही सही ईंधन मिलता है।
यह भी पढ़ें: ACMA: FY 2023-24 में ऑटो कंपोनेंट उद्योग में 9.8% हुई वृद्धि
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…