Car Tyres: अगर आपने गाड़ियों में लगने वाले Car Tyres पर गौर किया होगा, तो आपका ध्यान उनके ऊपर लगे रबर के ‘काटों’ के ऊपर जरूर गया होगा. लेकिन, शायद ज्यादातर लोगों को इस बारे में नहीं पता होगा कि Car Tyres के ऊपर इस तरह के नुकीले छोटे-छोटे कांटे क्यों लगाए जाते है. बहुत ही कम लोगों को इस बारे में पता होगा. हालांकि, आज आपको भी इसके बारे में पता चल ही जाएगा. दरअसल, Car Tyres के ऊपर रबर के ‘काटों’ को एक खास मकसद से बनाया जाता है. बताते चलें कि Car Tyres की ऊपरी सतह पर लगे इन रबर के कांटों को वेंट स्पूज यानी कि Vent Spews कहते हैं.
इन्हें गाड़ियों के चलने की रफ़्तार को बेहतरीन करने के लिए बनाया जाता है. हालांकि, इन्हें आप Car Tyres से हटा भी सकते हैं. आप इसे ऐसे समझिए कि गाड़ी के चलने से Tyres पर Force आता है, इस Force के प्रभाव को कम करने के लिए गाड़ी के Tyres का मजबूत होना बेहद जरूरी है वरना वह बेहतर परफॉरमेंस नहीं दे पाएगी. मजबूत Tyres बनाने के लिए जितना जरूरी अच्छे मैटेरियल का इस्तेमाल करना है, उतना ही जरूरी इन Vent Spews का होना भी होता है.
फैक्ट्रियों में Car Tyres को बनाने के लिए रबर को पिघलाकर Tyres की शेप दी जाती है. दरअसल, Vent Spews इसी Car Tyres बनाने की प्रक्रिया का हिस्सा होते हैं. हालांकि जब आप Car Tyres का इस्तेमाल करते हैं, तो Vent Spews घिसकर खत्म हो जाते हैं लेकिन आपके टायर पर इसका ज्यादा खास असर भी नहीं पड़ता है. हालांकि, Car Tyres की साइड में Vent Spews लंबे समय तक लगे रह पाते हैं.
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…