Ola S1 Air & Honda Activa: बीते कुछ समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का विस्तार हो रहा है. चाहे फॉर व्हीलर हो या फिर टू व्हीलर सेगमेंट, एक के बाद एक नए इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च किया जा रहे हैं. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के सेगमेंट की बात करें तो देश में इसे भी काफी ज्यादा पसंद किया जा […]
Ola S1 Air & Honda Activa: बीते कुछ समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का विस्तार हो रहा है. चाहे फॉर व्हीलर हो या फिर टू व्हीलर सेगमेंट, एक के बाद एक नए इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च किया जा रहे हैं. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के सेगमेंट की बात करें तो देश में इसे भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. लेकिन आपको बता दें, पेट्रोल स्कूटर होंडा एक्टिवा की बिक्री में भी अभी तक कोई कमी देखने को नहीं मिली है. हाल ही में, Ola ने अपनी किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत में Honda Activa के मुकाबले मामूली-सा अंतर है.
इनख़बर के इस ऑटो सेगमेंट में आज हम इन दोनों ही स्कूटर्स का कंपेरिजन करके आपको बताएँगे कि दोनों स्कूटर में आपको क्या कुछ मिल जाता है. आइये जानते हैं:
Honda Activa स्कूटर में आपको एक 109.51 cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 7.68 bhp की पॉवर और 8.79 Nm टॉर्क का आउटपुट प्रोड्यूस करता है. इसके साथ ही यह स्कूटर महज 10.55 सेकेंड में 0 से 60 kmph की स्पीड टच करने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो ये 85 kmph है.
इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन,
एलईडी हेडलैंप,
सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,
साइलेंट स्टार्टर
आपको बताते चलें कि Ola S1 Air इसके पुराने वेरिएंट S1 का ही नया वेरिएंट हैं. इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि ये नया मॉडल काफी किफायती है जिसके चलते इसकी कीमत भी काफी कम है. रेंज एंड पॉवर की बात करें तो इसमें आपको 100KM से ज्यादा की रेंज मिलेगी। इस स्कूटर को बुक करने की कीमत मात्र 999 रुपये है. इतना ही नहीं, दिवाली के मौके पर आपको इस स्कूटर पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. आइये आपको इसकी कीमत और खासियतों के बारे में भी बताते है:
फ्रंट टैलीस्कोपिक फोर्क,
सात इंच का डिस्प्ले,
ईको पावर मोड,
34 लीटर का बूट स्पेस,
एलईडी हेडलैंप
टेललैंप
Ola S1 Air को आप 84999 रुपये की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं. जबकि Honda Activa की शुरूआती कीमत 73086 रुपये है. आपको बताते चलें ये सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं.