Vehicle Insurance: किसी भी गाड़ी के Insurance की अहमियत क्या सिर्फ पुलिस से बचाने तक ही सीमित रहती है? जी नहीं इंश्योरेन्स इस बात से कहीं ज्यादा परे है. कई बार लोग Insurance की सही जानकारी न होने की वजह से अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस लेने से बचते हैं. उन्हें इस बात का अंदाज़ा नहीं […]
Vehicle Insurance: किसी भी गाड़ी के Insurance की अहमियत क्या सिर्फ पुलिस से बचाने तक ही सीमित रहती है? जी नहीं इंश्योरेन्स इस बात से कहीं ज्यादा परे है. कई बार लोग Insurance की सही जानकारी न होने की वजह से अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस लेने से बचते हैं. उन्हें इस बात का अंदाज़ा नहीं होता कि इसका खामियाजा उन्हें किसी हादसे में भुगतना पड़ सकता है. आपको बताते चलें कि इंश्योरेंस न होने पर ट्रैफिक पुलिस सिर्फ आपका चालान ही नहीं काट सकती बल्कि आपका DL भी रद्द कर सकती है. ऐसे में हम आपको अपनी गाड़ी के इंश्योरेंस से कुछ जुड़ी जरूरी बातें बताएंगे जो आपके लिए काफी काम की साबित होगी।
देश में गाड़ियों के हादसे के आंकड़े काफी तेज़ी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में अगर आपकी गाड़ी किसी हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है और अगर अपने अपनी गाड़ी की इंश्योरेंस पॉलिसी ले रखी है तो आपको बता दें कि गाड़ी के क्षतिग्रस्त होने पर इसकी भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करती है, हालाँकि इसके लिए आपको इंश्योरेंस कंपनी से डैमेज क्लेम करना पड़ता है.
अगर आपकी गाड़ी का इंश्योरेंस हो रखा हो और ऐसे में आप किसी हादसे का शिकार होते हैं, तो इस हादसे में शामिल अन्य व्यक्ति के नुकसान की भरपाई की जिम्मेदारी भी इंश्योरेंस कंपनी करती है. जबकि आपने अगर इंश्योरेंस नहीं करवाया हुआ है तो इस हालत में आपको हर तरह के नुकसान की भरपाई खुद से ही करनी पड़ेगी। इतना ही नहीं, बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने के चलते आपको कानूनी कार्रवाही से भी गुजरना पड़ सकता है.
गाड़ी चोरी होने जैसी तमाम घटनाएं आय-दिन होती रहती है. ऐसे में अगर तो आपकी गाड़ी का वैलिड इंश्योरेंस है तो आपको गाड़ी के चोरी होने की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसे में अगर आपके साथ ऐसी कोई घटना होती है और आपकी गाड़ी चोरी हो जाती है तो इसका खामियाजा सीधा तरीके से इंश्योरेंस कंपनी भरेगी। हालाँकि इसमें गौर करने वाली बात ये है कि इंश्योरेंस कंपनी आपको उतना ही पैसा क्लेम करेगी जितना पालिसी में आपकी कार की वेल्यू लगा रखी है.