नई दिल्ली: व्हाट्सएप दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है. आज इसका उपयोग किसी भी आधिकारिक ईमेल पते की तरह किया जाता है.
WhatsApp चैट को कैसे लॉक करें
बता दें कि आप WhatsApp को 2 तरीके से आप लॉक कर सकते हैं. तो इसका पहला तरीका ये है कि आप पूरे एप को ही लॉक कर दें और दूसरा तरीका ये है कि सिर्फ किसी एक खास चैट को लॉक किया जाए. दरअसल ये फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है.
जानें कैसे करे एक चैट को लॉक
1. आप जिस भी कॉन्टेक्ट की चैट को लॉक करना चाहते हैं उसे ओपन करें.
2 . अब आप नाम पर टैप करें और नीचे की तरफ स्क्रॉल करें.
3. इसके साथ ही आपको नीचे की ओर chat lock का ऑप्शन भी दिखेगा.
4. अब आप चैट लॉक पर क्लिक करके चैट को लॉक भी कर सकते हैं.
5. पूरे WhatsApp एप को बिना किसी भी थर्ड पार्टी एप ऐसे कर सकते है लॉक.
पूरे WhatsApp एप को बिना किसी थर्ड पार्टी एप के करें लॉक
1. आप अपने WhatsApp को ओपन करें और सेटिंग में जाइए.
2. अब सेटिंग में प्राइवेसी पर टैप करें.
3. उसके बाद आप स्क्रीन लॉक के पर टैप करें.
4. इसके बाद आपसे पैटर्न और फेस आईडी का ऑप्शन पूछा जाएगा.
5. फिर आप अपनी सुविधानुसार दोनों में से किसी भी एक ऑप्शन को चुनें.
Chanakya Niti: इन पांच जगहों पर कभी न बसाएं अपना घर, भविष्य में झेलनी पड़ सकती है परेशानियां