Advertisement

WhatsApp Tips: बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप्स का उपयोग किए WhatsApp चैट को सेटिंग से जानें कैसे करें लॉक

नई दिल्ली: व्हाट्सएप दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है. आज इसका उपयोग किसी भी आधिकारिक ईमेल पते की तरह किया जाता है. ऑफिस से लेकर दोस्ती तक के काम व्हाट्सएप के जरिए पूरे हो जाते हैं. बता दें कि कई बार हम व्हाट्सएप का इस्तेमाल बेहद निजी बातें शेयर करने […]

Advertisement
WhatsApp Tips: बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप्स का उपयोग किए WhatsApp चैट को सेटिंग से जानें कैसे करें लॉक
  • February 27, 2024 9:38 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: व्हाट्सएप दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है. आज इसका उपयोग किसी भी आधिकारिक ईमेल पते की तरह किया जाता है. WhatsApp chat lock allows users lock their chats, here's how it worksऑफिस से लेकर दोस्ती तक के काम व्हाट्सएप के जरिए पूरे हो जाते हैं. बता दें कि कई बार हम व्हाट्सएप का इस्तेमाल बेहद निजी बातें शेयर करने के लिए भी करते हैं,WhatsApp Chat Lock: किसी से करनी है प्राइवेट चैट? ये फीचर है आपके बड़े काम  का! ऐसे में व्हाट्सएप एप्लिकेशन की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है. लोग व्हाट्सएप को ब्लॉक करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब आप व्हाट्सएप फीचर का इस्तेमाल करके किसी भी चैट और ग्रुप चैट को भी ब्लॉक कर सकते हैं. तो आइए जानें इसके बारे में…….WhatsApp is making it even harder for nosey friends to read through your  messages | The Sun

WhatsApp चैट को कैसे लॉक करेंHow to Dim Chat Wallpaper on WhatsApp for Android

बता दें कि आप WhatsApp को 2 तरीके से आप लॉक कर सकते हैं. तो इसका पहला तरीका ये है कि आप पूरे एप को ही लॉक कर दें और दूसरा तरीका ये है कि सिर्फ किसी एक खास चैट को लॉक किया जाए. दरअसल ये फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है.बिना नंबर जोड़े आप व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे भेज सकते हैं?

जानें कैसे करे एक चैट को लॉकWhatsApp पर नहीं दिखेंगे Online, करनी होगी छोटी सी सेटिंग, बहुत आसान है  तरीका - WhatsApp Online Status Hide Update How to Hide Online Status ttec -  AajTak

1. आप जिस भी कॉन्टेक्ट की चैट को लॉक करना चाहते हैं उसे ओपन करें.
2 . अब आप नाम पर टैप करें और नीचे की तरफ स्क्रॉल करें.
3. इसके साथ ही आपको नीचे की ओर chat lock का ऑप्शन भी दिखेगा.WhatsApp पर कोई और नहीं पढ़ पाएगा चैट्स, ऐसे कर सकते हैं लॉक, इन यूजर्स को  मिला फीचर - WhatsApp Update Offers Chat Lock Feature For Beta How to Lock  Chat in
4. अब आप चैट लॉक पर क्लिक करके चैट को लॉक भी कर सकते हैं.
5. पूरे WhatsApp एप को बिना किसी भी थर्ड पार्टी एप ऐसे कर सकते है लॉक.WhatsApp: So erkennen Sie, ob jemand Ihr Konto betreten hat - Crast.net

पूरे WhatsApp एप को बिना किसी थर्ड पार्टी एप के करें लॉकWhatsApp Now Lets You Lock Chats Behind Passwords Or Biometrics

1. आप अपने WhatsApp को ओपन करें और सेटिंग में जाइए.
2. अब सेटिंग में प्राइवेसी पर टैप करें.
3. उसके बाद आप स्क्रीन लॉक के पर टैप करें.Whatsapp Tips and tricks Keep Your Chats Secret Using Chat Lock for Whatsapp  - WhatsApp की धांसू ट्रिक, किसी भी चैट को ऐसे करें लॉक, कोई नहीं पढ़ पाएगा  आपकी बातें, गैजेट्स
4. इसके बाद आपसे पैटर्न और फेस आईडी का ऑप्शन पूछा जाएगा.
5. फिर आप अपनी सुविधानुसार दोनों में से किसी भी एक ऑप्शन को चुनें.

Chanakya Niti: इन पांच जगहों पर कभी न बसाएं अपना घर, भविष्य में झेलनी पड़ सकती है परेशानियां

Advertisement