Mercedes-Benz: अगर लग्जरी गाड़ियों की बात हो तो मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) का नाम जरूर लिया जाता है. लग्जरी शौक हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. ऐसे में आप सभी लोगों में कई ऐसे होंगे जिन्हें Mercedes की गाड़ियां पसंद तो होगी लेकिन उनका न्यू गाड़ी लेने का बजट नहीं होगा. जैसा कि सब जानते हैं आज के समय पुरानी गाड़ियों के खरीद-फरोख्त का व्यापार काफी तेजी से फ़ैल रहा है. अब अगर आप अपने घर पुरानी मर्सिडीज बेंज की कार लाने की सोचें तो इसमें क्या हर्ज है? आप भी अगर अपने लिए मर्सिडीज बेंज की पुरानी गाड़ी घर लाना चाह रहे हैं तो आइये आपको दिल्ली में बिक्री के लिए मौजूद सेकंड हैंड लग्जरी गाड़ियों के बारे में बताते हैं.
पुरानी गाड़ियों का खरीद-फरोख्त करने वाली ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कार्स24 (Cars24) पर Mercedes Benz C Class C 200 AVANTGARDE AUTOMATIC भी बिक्री के लिए दिल्ली में मौजूद है. इस गाड़ी के लिए आपसे 18,54,499 रुपये मांगे जा रहे हैं. इस पर आपको जीरो डाउनपेमेंट का ऑप्शन भी मिल रहा है. यह लग्जरी सेडान कुल 37,838 किलोमीटर इस्तेमाल की जा चुकी है. गाड़ी में आपको पेट्रोल इंजन मिल रहा है और इसका नंबर नोएडा का है. यह कार अभी फर्स्ट ओनर कार है.
कार्स24 (Cars24) पर एक और गाड़ी Mercedes Benz E Class E 220 CDI ELEGANCE AUTOMATIC भी दिल्ली में बिक्री के लिए मौजूद है. इसकी कीमत पहली वाली Mercedes से कम है. इस गाड़ी को आप कुल 10,67,899 रुपये की कीमत में अपना बना सकते हैं. इस लग्जरी सेडान पर भी आपको जीरो डाउनपेमेंट का ऑप्शन मिल रहा है. गाड़ी में आपको डीजल इंजन दिया जा रहा है. यह सेडान कार अभी तक कुल 53,524 किलोमीटर चली हुई है. अभी यह गाड़ी फर्स्ट ओनर है. गाड़ी का नंबर गुरुग्राम का है.
इसी वेबसाइट पर एक और गाड़ी भी बिक्री के लिए मौजूद है लेकिन बता दें, यह गाड़ी दिल्ली में न होकर मुंबई में बिक्री के लिए उपलब्ध है. गाड़ी का नाम 1 Mercedes Benz E Class E 250 CDI ELEGANCE AUTOMATIC है. इस गाड़ी के लिए 9,44,899 रुपये कीमत की मांग की गई है. यह गाड़ी कुल 78,129 km इस्तेमाल की जा चुकी है. इसमें आपको डीजल इंजन मिल रहा है और यह गाड़ी सेकंड ओनर कार है.
(Disclaimer: यहां दी गई खबर सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है. हम किसी को भी पुरानी कार खरीदने का सुझाव नहीं देते हैं .)
करेले का स्वाद कड़वा और भिंडी का स्वाद थोड़ा चिपचिपा होता है. अगर आप इन्हें…
चुनाव परिणाम आने के बाद से बीजेपी गुट में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।…
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी-पाचपाखाड़ी सीट से बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं.…
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले साकोली सीट से पीछे चल रहे हैं. बताया…
नई दिल्ली: उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं.…
यूपी में सबसे चौंकाने वाले नतीजे मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट के रहे। 65 फीसदी वाले…