4.22 करोड़ की Lamborghini में ऐसा क्या है जो इसे बनाती है सबसे खास!

Lamborghini: लग्जरी गाड़ियां खरीदने का सपना कभी-न-कभी हर किसी ने देखा होता है. वो बात और है कि करोड़ों की इन गाड़ियों को खरीद पाना किसी के लिए भी आसान बात नहीं है. बहरहाल, आपको बता दें, लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी Lamborghini ने हाल ही में अपनी बेशकीमती Lamborghini Urus Performante को पेश किया […]

Advertisement
4.22 करोड़ की Lamborghini में ऐसा क्या है जो इसे बनाती है सबसे खास!

Amisha Singh

  • November 29, 2022 3:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Lamborghini: लग्जरी गाड़ियां खरीदने का सपना कभी-न-कभी हर किसी ने देखा होता है. वो बात और है कि करोड़ों की इन गाड़ियों को खरीद पाना किसी के लिए भी आसान बात नहीं है. बहरहाल, आपको बता दें, लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी Lamborghini ने हाल ही में अपनी बेशकीमती Lamborghini Urus Performante को पेश किया है.

 

Lamborghini की इस गाड़ी की कीमत 4.22 करोड़ रुपये है. यह बेशकीमती गाड़ी बेहद ही शानदार है. रफ़्तार के मामले में यह लग्जरी कार अच्छे-अच्छों को पसीना ला देती है. गाड़ी महज 3.3 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड को टच कर लेती हैं. जबकि इस Lamborghini की इस गाड़ी को 200kmph तक पहुँचने में सिर्फ 11.5 सेकेंड्स का समय लगता है. गाड़ी की टॉप स्पीड की बात करें तो यह 306km/h है.

Lamborghini Urus Performante

 

इस गाड़ी में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह कार 657bhp की पीक पावर के साथ 850Nm का पीक टॉर्क रिलीज़ करती है. बता दें, इस कार का वजन पहले से 47 किलो कम किया गया है.

Lamborghini Urus Performante Interior

 

Lamborghini Urus Performante का इंटीरियर बेहद ही दिलकश है. इस कार में कार्बन फाइबर और अल्केन्टारा जैसे लाइटवेट मैटिरियल का यूज किया गया है. इस कार का शानदार परफॉर्मेंट लोगो, डार्क टोन और कंट्रास्ट स्टिचिंग इसे स्पोर्टिंग लुक देता है.

 

Lamborghini Urus Performante लुक

Lamborghini ने अपनी इस कार के लुक को बेहद ही शानदार रखा है. साथ ही इसे और ज्यादा लग्जरी लुक देने के लिए इसमें छोटे-मोटे बदलाव भी जरूर किये गए हैं. कार में नए फ्रंट फेंडर, कूलिंग वेंट्स के साथ एक नया बोनट देखने को मिलता है. ये गाड़ी वाकई बेहद लग्जरी और स्पोर्टी है. कार के दोनों रों पर नया बम्पर भी नजर आ रहा है. साथ ही इसमें 22 इंच के अलॉय व्हील भी दिखाई दे रहे हैं. देश में इस कार का सीधा मुकाबला Audi RS Q8 और Aston Martin DBX 707 जैसी कारों के साथ रहने वाला है.

 

 

 

 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement