Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • पुरानी कार खरीदने के क्या हैं फायदे और नुकसान? जानिए यहां

पुरानी कार खरीदने के क्या हैं फायदे और नुकसान? जानिए यहां

नई दिल्ली: भारत में पुरानी कारों का बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है. कई वजहों के चलते बड़ी संख्या में लोग पुरानी कारें खरीद रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई पुरानी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इसके फायदे और नुकसान, दोनों के बारे में मालूम होना चाहिए ताकि सही फैसला […]

Advertisement
पुरानी कार खरीदने के क्या हैं फायदे और नुकसान? जानिए यहां
  • July 2, 2022 8:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: भारत में पुरानी कारों का बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है. कई वजहों के चलते बड़ी संख्या में लोग पुरानी कारें खरीद रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई पुरानी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इसके फायदे और नुकसान, दोनों के बारे में मालूम होना चाहिए ताकि सही फैसला ले पाएं कि आपको पुरानी कार खरीदनी चाहिए या नहीं. चलिए, इनके बारे में आज आपको बताते हैं.

पुरानी कार खरीदने के फायदे

किसी भी व्यक्ति के लिए कार खरीदना शायद घर खरीदने के बाद दूसरी सबसे बड़ी खरीदारी होती होगी. क्योंकि इसके लिए लोगों को काफी ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है. इसी के चलते पुरानी कार खरीदने का सबसे बड़ा फायदा कम कीमत माना जाता है. कम कीमत में आप कार खरीदने की जरूरत और शौक, दोनों पूरे हो सकते हैं.

ईएमआई के बोझ के नीचे दबने से अच्छा है कि आप पुरानी गाड़ी कम कीमत पर खरीद लें. चलिए मान लेते है कि आपको जो कार खरीदनी है, उस नई कार की कीमत 10 लाख रुपये है तो आपको ऐसे में बाकी की रकम लोन पर लेनी पड़ेगी। वहीं, अगर आप 4 से 5 लाख रुपये में पुरानी कार खरीद लेते हैं, तो आपकी जरूरत भी पूरी हो जाएगी और लोन भी नहीं लेना पड़ेगा.

पुरानी कार खरीदने के नुकसान

 

पुरानी कार का सबसे बड़ा नुकसान है कि इसमें मेंटेनेंस खर्च ज्यादा आता है. क्योंकि, कार के पार्ट्स जैसे-जैसे पुराने होते जाते हैं, वैसे-वैसे ही उनके मेंटेनेंस खर्च और बढ़ जाता है. ऐस में अगर उन्हें बदलवाने की जरूरत पड़ती है तो आपका और ज्यादा पैसा खर्च हो सकता है.

 

माइलेज की परेशानी भी देखने को मिलती है. अगर कार को उसके पहले के मालिक ने अच्छे से मेंटेन नहीं किया है तो आपको माइलेज कम होने की समस्या देखने को मिल सकती है. ऐसे में इंधन की खपत ज्यादा होने के चलते आपका इसे चलाने का खर्च ज्यादा आएगा.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

 

Advertisement