September 8, 2024
  • होम
  • अपनी गाड़ी के लिए लेना चाहते हैं VIP नंबर? ये रहा तरीका

अपनी गाड़ी के लिए लेना चाहते हैं VIP नंबर? ये रहा तरीका

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : November 5, 2022, 7:59 pm IST

VIP Number: आज के समय में हर कोई अपनी गाड़ी को दूसरों से खास बनाना चाहता है. इसके चलते लोग महँगी और लग्जरी गाड़ियाँ भी खरीदते हैं. वहीं कुछ लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से सस्ती गाड़ी लेकर ही उसमें मोडिफिकेशन करा लेते हैं. ये तो हो गई लुक की बात, लेकिन कई सारे लोगों को अपनी गाड़ियों के नंबर प्लेट से बड़ा लगाव होता है. शौकीन लोग अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए पैसे देने के लिए भी तैयार होते हैं. ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी गाड़ी पर पसंद का नंबर हो तो ये खबर आपके काम की है. इस खबर में हम VIP Registration Number पाने का तरीका बताएंगे।

 

जानिए क्या होता है VIP नंबर?

 

ट्रांसपोर्ट विभाग मतलब कि Transport Department हर सीरीज में 0001 से लेकर 9999 के बीच के कुछ चुने हुए नंबरों को अपनी VIP लिस्ट में रख लेती हैं. इन VIP नंबर को कोई भी खरीद सकता है लेकिन इसके लिए आपको कुछ ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं.

VIP नंबर की लिस्ट में कई सारी कैटेगरी जैसे कि Super Elite, Single Digit और Semi Fancy Numbers होती है. इन नंबर को लेने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप जानना चाहते हैं कि अपनी बाइक या कार के लिए VIP नंबर कैसे लें तो आप नीचे बताए गए तरीकों को फॉलो करें।

 

1. सबसे पहले आप सरकार की परिवहन वेबसाइट पर जाएं। इसके आपको Fancy Number Allocation का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आप क्लिक करें. इसके बाद आपके आगे एक नया पेज खुल जाएगा.

2. यहां पर आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा। आप अपनी डिटेल्स डालकर नई यूजर आईडी बना लें. आईडी बनाने के बाद आप लॉगिन कर लें. अब आपके आगे एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा/

3. इसके बाद अब आप अपने (RTO) ऑफिस को सेलेक्ट कर लें और फिर अपने व्हीकल कैटेगरी को सेलेक्ट करें.

4. इसके बाद आपके आगे एक VIP नंबरो की लिस्ट आ जाएगी। इनके आगे नंबर की कीमत भी लिखी होगी.

 

5. अब इसके बाद आप Continue to Register पर टैप करें. फिर एक फॉर्म आएगा जिसे आप भर दें और रकम का भुगतान कर दें. इसके बाद वो नंबर आपके नाम पर रजिस्टर हो जाएगा.

 

 

यह भी पढ़ें :

 

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

 

 

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन