नई दिल्ली: कार बनाने वाली कंपनियों के लिए साल 2022 बिक्री के लिहाज से बेहद बेहतरीन साबित हुआ है. इस साल गाड़ियों की धड़ल्ले से बिक्री हुई है लेकिन इसके साथ ही खरीदारों को बढ़ी हुई कीमतों से भी जूझना पड़ रहा है. यहां तक की उन गाड़ियों की कीमतों में भी तेज़ी से इजाफा […]
नई दिल्ली: कार बनाने वाली कंपनियों के लिए साल 2022 बिक्री के लिहाज से बेहद बेहतरीन साबित हुआ है. इस साल गाड़ियों की धड़ल्ले से बिक्री हुई है लेकिन इसके साथ ही खरीदारों को बढ़ी हुई कीमतों से भी जूझना पड़ रहा है. यहां तक की उन गाड़ियों की कीमतों में भी तेज़ी से इजाफा किये जा रहे हैं जो पिछले साल काफी कम दाम में मौजूद थीं.
साल 2022 में शुरू से ही गाड़ियों के दाम में लगतार बढ़ोतरी की गई है. अभी तक कुछ कंपनियां साल में 4 बार तक कीमतें बढ़ा चुकी है. लेकिन आप अपने घर गाड़ी लाने का सपना रखते हैं और बढ़ी हुई कीमतों से परेशान हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है.
इनख़बर के इस ब्लॉग में हम आपके लिए पुरानी गाड़ियों की जानकारी लेकर आये हैं. अगर आप बेहद ही कम दाम या यूँ कहें कि एक लाख से भी कम की कीमत में गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो इस खबर को पूरा जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल में बताई गई सभी गाड़ियां एक लाख रुपये से भी कम दाम में बिक्री के लिए मौजूद हैं. आइये जानते हैं इन गाड़ियों की लिस्ट:
Maruti Wagon R LXI के लिए कुल 75000 रुपये की मांग की गई है. यह गाड़ी बिक्री के लिए गाजियाबाद जिले में मौजूद है. ये गाड़ी 2008 मॉडल है. अभी तक ये 88161 KM इस्तेमाल की जा चुकी है. इस गाड़ी में आपको पेट्रोल इंजन मिल जाता है.
Maruti Alto LX के लिए आपसे कुल 76000 रुपये मांगे जा रहे हैं. यह गाड़ी बिक्री के लिए हरिद्वार में उपलब्ध है. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी हरिद्वार का ही बताया जा रहा है. गाड़ी 2009 मॉडल की है और अभी तक कुल 80439 KM इस्तेमाल की गई है. इसमें भी आपको पेट्रोल इंजन दिया गया है.
Maruti Alto STD के लिए आपसे कुल 80000 रुपये मांगे जा रहे हैं. यह गाड़ी बिक्री के लिए शिमला में मौजूद है. कार का रजिस्ट्रेशन नंबर भी शिमला का ही बताया गया है. यह अभी तक कुल 85283 KM इस्तेमाल की जा चुकी है. ये गाड़ी 2009 मॉडल की है जिसमें आपको पेट्रोल इंजन गया दिया है.
Maruti Alto LXI के लिए आपसे कुल 85000 रुपये की मांग की गई हैं. यह गाड़ी बिक्री के लिए कोलकाता में मौजूद है. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी कोलकाता का ही है. गाड़ी का मॉडल 2010 का है और ये अभी तक सिर्फ 56702 KM इस्तेमाल की जा चुकी है. जिसमें आपको पेट्रोल इंजन दिया गया है.
(Disclaimer: हम आपको पुरानी गाड़ी खरीदने का सुझाव नहीं देते हैं. यह खबर सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है. बताई गाड़ी सभी गाड़ियां मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की ही वेबसाइट पर हाल ही में देखी गई हैं.)