नई दिल्ली: देश में KTM बाइक्स लॉन्च के बाद से ही अपनी एक अलग तवज्जो और पहचान रखती हैं. बाइक्स का क्रेज रखने वाले KTM को सुपरबाइक्स से भी ज्यादा अहमियत देते हैं. KTM की खास बात ये है कि एग्रेसिव लुक और शानदार फीचर्स के बाद भी इन मॉडल्स के दाम इतने ज़्यादा भी […]
नई दिल्ली: देश में KTM बाइक्स लॉन्च के बाद से ही अपनी एक अलग तवज्जो और पहचान रखती हैं. बाइक्स का क्रेज रखने वाले KTM को सुपरबाइक्स से भी ज्यादा अहमियत देते हैं. KTM की खास बात ये है कि एग्रेसिव लुक और शानदार फीचर्स के बाद भी इन मॉडल्स के दाम इतने ज़्यादा भी नहीं है.
आपको बता दें कि केटीएम ने अपने चाहने वालों के लिए फेस्टिवल के शुरू होते ही बड़ी खुशखबरी दे दी है. केटीएम ने दो दिन पहले अपने RC 390 और RC 200 मॉडल के GP एडिशन लॉन्च कर दिए हैं. इन बाइक्स के लॉन्च होने के बाद ही इनकी तेजी से बुकिंग शुरू हो गई है. लॉन्च के बाद इन दोनों वैरिएंट्स को भी लोग पहले की बाइक्स जितना ही पसंद कर रहे हैं.
अब ऐसे में अगर आप भी KTM के स्टाइल एंड लुक को बेतहाशा पसंद करते हैं और इस बाइक के शौकीन है. तो ये खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती हैं. इनख़बर के इस ब्लॉग में KTM की सभी बाइक्स के दाम के बारे में बताएंगे। बताते चलें कि भारतीय बाजार में KTM अपनी कुल 11 बाइक्स को बेचती है. आज हम इस खबर में इन सभी मॉडल की शुरुआती कीमत के बारे में बात करेंगे। ये खबर आपको अपनी पंसद और बजट के मुताबिक बाइक लेने में मदद करेगी। तो आइये जल्दी से इस लिस्ट पर नजर डालते हैं
KTM बाइक्स के सभी मॉडल की कीमतें
KTM की बाइक्स कीमतें
KTM Duke 125 ₹ 1,78,041
KTM RC 125 ₹ 1,88,640
KTM Duke 200 ₹ 1,91,693
KTM RC 200 ₹ 2,14,688
KTM RC 200 G P ₹ 2,14,688
KTM Duke 250 ₹ 2,37,222
KTM 250 ADV ₹ 2,44,205
KTM Duke 390 ₹ 2,96,230
KTM RC 390 ₹ 3,16,070
KTM RC 390 GP ₹ 3,16,070
KTM 390 ADV ₹ 3,37,043
नोट- यहां पर बताई गई कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम हैं।