Baleno CNG: Maruti Suzuki अपने पेट्रोल वेरिएंट्स के साथ ही अपनी CNG गाड़ियों का भी विस्तार करने में लगी है. इसी को ध्यान में रखते हुए Maruti Suzuki ने हाल ही में Baleno के CNG वर्जन को लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें, Baleno CNG को दो Delta और Zeta में पेश किया गया है. कीमतों की बात करें तो इसके Delta वेरिएंट की कीमत 8.28 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं इसके Zeta वेरिएंट की कीमत 9.21 लाख रुपये से शुरू होती है. बता दें, ये सभी कीमतें एक्स शोरूम है व इनकी ऑन रोड प्राइस में अंतर हो सकता है.
फीचर के मामले में ये गाड़ी बेहद ही फीचर लोडेड है. ऐसे में अगर आप भी प्रीमियम फीचर्स से लैस इस गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए इस गाड़ी की कीमत व इसके EMI कैलकुलेटर का पूरा गणित लेकर आए हैं. आइये इस खबर में हम इसे समझते हैं.
उदाहरण के लिए अगर आप इस गाड़ी को खरीदते समय डाउन पेमेंट की रकम 1 लाख रुपये रख रहे हैं और इसके साथ ही लोन की अवधि 5 साल व इंटरेस्ट रेट 10 परसेंट मान कर चल रहे हैं तो आपको ये गाड़ी कितने की पड़ेगी? आइये इसे समझने की कोशिश करते हैं.
अब अगर आप Baleno का CNG वर्जन खरीदना चाहते हैं तो बता दें इसकी ऑनरोड कीमत करीब 9.29 लाख रुपये है. इसके लिए आपको 10% इंटरेस्ट रेट पर हर महीने 17,618 रुपये की EMI का भुगतान करना होगा। यानी कि कुल मिलाकर, आप गाड़ी का सारा लोन चुकाने के बाद करीब 10.57 लाख रुपये का भुगतान कर चुके होंगे।
Baleno में आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिल जाता है जो CNG मोड में 77 PS की पावर और 98.5 Nm का पीक टॉर्क डिलीवर करता है. माइलेज के मामले में ये गाड़ी आपको 30km से ज्यादा का माइलेज ऑफर करती है.
युवक ने कहा कि एसपी ने अपने कार्यालय में धमकी दी थी। उन्होंने कहा था…
रविचंद्रन अश्विन को क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में गिना जाएगा। उन्होंने 765 अंतरराष्ट्रीय विकेट…
मिजोरम के मुख्यमंत्री पियू लालदुहोमा ने 4 सितंबर को अमेरिका के इंडियानापोलिस में एक भाषण…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
ताइवान की संसद में शुक्रवार को भारी हंगामा हुआ। विपक्षी पार्टी के सांसदों ने स्पीकर…
केंद्रीय सूचना और प्रशासरण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट ने मिलिंग खोपरा के…