Advertisement

Scorpio Classic लाना चाहते हैं घर? तो इन 5 बड़ी बातों को ज़रूर जान लें

नई दिल्ली: देश में SUV के चाहने वालों की तादाद दिन-पर-दिन बढ़ती जा रही है. एसयूवी सेगमेंट की लोकप्रियता का अंदाजा हाल ही की महिंद्रा की बिक्री में हुए इजाफे से लगाया जा सकता है. महिंद्रा की बात करें तो, इसकी स्कॉर्पियो-एन एसयूवी मार्केट में सबसे कड़ा मुकाबला देती है.   बहरहाल, कंपनी ने अपनी […]

Advertisement
Scorpio Classic लाना चाहते हैं घर? तो इन 5 बड़ी बातों को ज़रूर जान लें
  • October 10, 2022 8:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: देश में SUV के चाहने वालों की तादाद दिन-पर-दिन बढ़ती जा रही है. एसयूवी सेगमेंट की लोकप्रियता का अंदाजा हाल ही की महिंद्रा की बिक्री में हुए इजाफे से लगाया जा सकता है. महिंद्रा की बात करें तो, इसकी स्कॉर्पियो-एन एसयूवी मार्केट में सबसे कड़ा मुकाबला देती है.

 

बहरहाल, कंपनी ने अपनी क्लासिक स्कॉर्पियो की बिक्री भी बरक़रार रखी है. इसके साथ ही स्कॉर्पियो के तहत अब बाजार में स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक बिक रही हैं. ऐसे में अगर आप भी स्कॉर्पियो क्लासिक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आइये इससे जुड़ी 5 बड़ी बातें आपको बताते हैं.

 

1- दाम और वेरिएंट

 

Mahindra Scorpio Classic की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट के लिए 15.49 लाख रुपये तक जाती है. ये कीमतें एक्स-शोरूम के है. बता दें, स्कॉर्पियो क्लासिक के दो वेरिएंट आते हैं- S(बेस वेरिएंट) और S11 (टॉप वेरिएंट). यह दोनों गाड़ियां 7 एंड 9 सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है.

 

2- इंजन

Mahindra Scorpio Classic में आपको एंट्री स्कॉर्पियो-एन का 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया जाता है, जो 132 PS पावर और 300 Nm का आउटपुट जनरेट करता है. इसमें आपको 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है.

 

3- फीचर्स

Mahindra Scorpio Classic में आपको ये तमाम फीचर्स मिल जाते हैं.

ब्लूटूथ
ऑक्स कनेक्टिविटी बेस्ड
9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
क्रूज़ कंट्रोल
ऑटो एसी
एलईडी डीआरएल्स
प्रोजेक्टर हेडलाइट

 

4- सेफ्टी फीचर्स

 

ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स,
रियर पार्किंग सेंसर,
एबीएस
स्पीड अलर्ट

 

5- खामियां

आपको इसके 9-इंच के बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले नहीं दिया जाता है जबकि इस कीमत की कारों में ये फीचर अब आम बात हो गई है. लेकिन, फिर भी ये तमाम फीचर्स आपको स्कॉर्पियो क्लासिक में देखने को नहीं मिलते हैं.

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Advertisement