Advertisement

Volkswagen Virtus 2022 अब विदेशों में भी बिकेगी, गाड़ी की एक्सपोर्ट शुरू

Volkswagen Virtus 2022 : देश में कार बनाने वाली कंपनी Volkswagen ने अपनी मिड साइज Sedan Virtus का एक्सपोर्ट शुरू कर दिया है. कंपनी ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी कि कंपनी अपनी गाइडों का फैलाव शुरू करने में लगी है. खबरों की मानें तो देश से मैक्सिको के लिए 3,000 से ज्यादा […]

Advertisement
Volkswagen Virtus 2022 अब विदेशों में भी बिकेगी, गाड़ी की एक्सपोर्ट शुरू
  • September 13, 2022 6:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Volkswagen Virtus 2022 : देश में कार बनाने वाली कंपनी Volkswagen ने अपनी मिड साइज Sedan Virtus का एक्सपोर्ट शुरू कर दिया है. कंपनी ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी कि कंपनी अपनी गाइडों का फैलाव शुरू करने में लगी है. खबरों की मानें तो देश से मैक्सिको के लिए 3,000 से ज्यादा गाड़ियां भेजी जा रही हैं.
आपको बता दें कि कंपनी ने जून 2022 तक विदेशों के कई बाजारों में 550,000 से ज्यादा गाड़ियों का एक्सपोर्ट किया है, जिसमें मैक्सिको देश का बाजार सबसे बड़ा है.

Skoda Auto Volkswagen India Private Limited ग्रुप की तमाम गाड़ियां भारत में बिक्री करती है:

ऑडी
पोर्श
फॉक्सवैगन
लेम्बोर्गिनी
स्कोडा

Volkswagen Virtus 2022 के फीचर्स

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल
पावर (115 PS/178 Nm)
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ‘
पावर (150 PS/250 Nm)
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
6-स्पीड मैनुअल
ऑटोमेटिक गियरबॉक्स
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
7-स्पीड DSG गियरबॉक्स

Volkswagen Virtus 2022 की खासियत

10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट,
वायरलैस चार्जिंग
सनरूफ
LED हेडलैंप्स
टेललैंप्स,
हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम
छह एयरबैग,
8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम,
टायर प्रेशर सिस्टम,
हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट,
डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,
वायरलैस चार्जिंग,
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,
टायर प्रेशर सिस्टम,
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट,
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

 

कितनी है कीमत

 

Volkswagen India ने इसी साल जून के महीने में Virtus को देश में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 11.21 लाख रुपये थी.

वहीं इसके टॉप-स्पेक परफॉर्मेंस-लाइन वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 17.91 लाख रुपये तक जाती है. जैसा कि हमने आपको बताया Volkswagen Virtus को दो इंजनों ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इसमें पहला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है.

Volkswagen Virtus 2022 को चार ट्रिम्स में पेश किया गया है:

 

-कंफर्टलाइन
-हाईलाइन
-टॉप लाइन
-GT

 

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Advertisement