Inkhabar logo
Google News
Vibrant Gujarat Summit: Maruti Suzuki eVX पेश हुई वाइब्रेंट गुजरात समिट में

Vibrant Gujarat Summit: Maruti Suzuki eVX पेश हुई वाइब्रेंट गुजरात समिट में

नई दिल्लीः मारुति सुजुकी ने वाइब्रेंट गुजरात समिट(Vibrant Gujarat Summit) में अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया है, इसका नाम ईवीएक्स है। इसे इसी फाइनेंशियल ईयर में लाया जायेगा है और मारुति ने ऐलान किया है कि वो अपने ईवीएक्स के प्रोडक्शन वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपनी पहली BEV लॉन्च करेगी।

ड्राइविंग रेंज, पावर पैक और इन्वेस्टमेंट

बता दें कि eVX 60kWh बैटरी पैक और 550 किमी की संभावित(Vibrant Gujarat Summit) रेंज के साथ आ सकती है। वहीं इसके अलावा मारुति सुजुकी ने इस समिट में अपने गुजरात प्लांट में एक नई प्रोडक्शन लाइन के लिए 3,200 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट की भी घोषणा की है और साथ ही गुजरात में दूसरे प्लांट में इन्वेस्ट के रूप में भी 35,000 करोड़ रुपये हैं।

जानकारी दे दें कि ईवीएक्स के प्रोडक्शन वेरिएंट का निर्माण गुजरात प्लांट में ही किया जाएगा। साल के खत्म होने से पहले इसे अन्य बाजारों में एक्सपोर्ट करने के साथ-साथ ही पेश कर दिया जाएगा। इस दौरान सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के ग्लोबल CEO तोशीहिरो सुजुकी ने कहा कि कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रोडक्शन में बढ़ोतरी करेगी और इसके साथ नई प्रोडक्शन यूनिट हर साल 2.5 लाख यूनिट का प्रोडक्शन करेगी। जिससे कंपनी की सालाना प्रोडक्शन क्षमता बढ़कर 1 मिलियन यूनिट हो जाएगी।

ईवीएक्स को लोकलाइज्ड किया जाएगा

बता दें कि मारुति सुजुकी ईवीएक्स(eVX )की झलक पहली बार, भारत में जनवरी 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में एक कॉन्सेप्ट फॉर्म में देखने को मिली थी। वहीं जिसके अपडेटेड वर्जन को समिट में इस तथ्य के साथ पेश किया गया है कि मारुति सुजुकी ईवी सेगमेंट में एक एसयूवी के साथ कदम रखेगी और साथ ही इसकी कीमत को प्रतिस्पर्धी बनाने और ईवी सेगमेंट को एक्सपेंड करने के लिए ईवीएक्स को काफी ज्यादा लोकलाइज्ड किया जाएगा।

ईवीएक्स को गुजरात के हंसलपुर प्लांट में तैयार किया जायेगा, यह दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आएगी। जल्द ही हमें ईवीएक्स के बारे में और ज्यादा जानकारी मिलेगी और साथ ही यह भी पता चलेगा कि इस फाइनेंशियल ईयर तक घरेलू बाजार में आने वाली सबसे महत्वपूर्ण कारों में से एक कौन सी कार होगी।

यह भी पढ़े: 

Tags

eVXinkhabarMaruti SuzukiPM modiVGGS 2024Vibrant Gujarat 2024Vibrant Gujarat Global Investors SummitVibrant Gujarat SummitVibrant Gujarat Summit 2024
विज्ञापन