September 17, 2024
  • होम
  • इस ट्रिक के ज़रिए मिनटों में हो जाएगा गाड़ी का पंचर रिपेयर

इस ट्रिक के ज़रिए मिनटों में हो जाएगा गाड़ी का पंचर रिपेयर

नई दिल्ली: ट्यूबलेस टायरों की खासियत होती है कि ये आसानी से पंचर नहीं होते हैं. अगर हो भी जाएं, तो ये कई किलोमीटर तक आराम से सफर तय कर करते है। हालांकि कभी-कभी बीच रास्ते में पंचर हो जाना मुसीबत बन सकता है, खासकर जब आसपास कोई मैकेनिक मौजूद न हो। ऐसी स्थिति में खुद से टायर पंचर को ठीक करने का ये आसान तरीका बेहद काम आएगा।

मिनटों में पंचर ठीक

अगर आपके व्हीकल में ट्यूबलेस टायर हैं, तो इसका पंचर ठीक करना काफी आसान है। सबसे पहले आपको यह पता लगाना होगा कि टायर कहां से पंचर हुआ है। आमतौर पर, आपको उस स्थान पर कील या कोई नुकीली चीज दिख सकती है। इसे प्लास की मदद से बाहर निकालें। इसके बाद पंचर स्ट्रिप को रेमर की मदद से पंचर वाली जगह पर डालें। इससे जब स्ट्रिप टायर के अंदर चली जाती है, तो वह छेद को सील कर देती है। इसके बाद, बाहर निकली हुई स्ट्रिप को कटर से काट दें और एयर पंप की मदद से टायर में हवा भरें। ताकि टायर फिर से हवा भर सके और गाड़ी को चलाने योग्य बनाया जा सके। वहीं आप पंचर वाली पर निशान भी लगा सकते हैं ताकि भविष्य में आपको आसानी हो।

how to fix punctured tyre in 5 minutes

पंचर रिपेयरिंग किट

टायर का पंचर खुद से ठीक करने के लिए आपके पास पंचर रिपेयरिंग किट होना बेहद जरूरी है। इस किट की मदद से आप कहीं भी, कभी भी आसानी से टायर का पंचर ठीक कर सकते हैं। यह किट आपको ऑनलाइन या किसी मैकेनिक की दुकान पर 300-400 रुपये में मिल जाएगी।

Amiciautoटूबलेस टायर पंक्चर किट

जरूरी टूल्स

पंचर रिपेयरिंग किट में आपको वह सभी ज़रूरी टूल्स मिलते हैं, जो इमरजेंसी में काम आ सकते हैं। इस किट में रेमर, पंचर स्ट्रिप्स, कटर, नोज प्लायर, टायर वाल्व, वाल्व कैप जैसी चीज़े शामिल होती हैं। इन टूल्स की मदद से आप मिनटों में अपने व्हीकल के टायर का पंचर ठीक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: TATA Motors: इलेक्ट्रिक कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट, बंपर ऑफर्स का उठाएं फायदा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन