Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • काम की बात: Google का ये एप है बड़े काम का, क्या आपको है इसकी जानकारी

काम की बात: Google का ये एप है बड़े काम का, क्या आपको है इसकी जानकारी

नई दिल्ली: हर कोई जिसके पास स्मार्टफोन है वो किसी-न-किसी तरह से Google का उपयोग करते है, लेकिन अधिकांश लोग इसका उपयोग अधिक प्रोडक्टिविटी होने के लिए नहीं कर पाते है. इसका मुख्य कारण ये है कि ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. आज की रिपोर्ट में हम Google एप्लिकेशन के बारे में बात […]

Advertisement
Google Play Store
  • March 9, 2024 8:58 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: हर कोई जिसके पास स्मार्टफोन है वो किसी-न-किसी तरह से Google का उपयोग करते है, लेकिन अधिकांश लोग इसका उपयोग अधिक प्रोडक्टिविटी होने के लिए नहीं कर पाते है. इसका मुख्य कारण ये है कि ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. Google Photomath: गूगल सॉल्व करेगा मैथ की प्रॉब्लम, फोन कैमरा से सुलझाएगा  हर गुत्थी - Nehru Gram Bhartiआज की रिपोर्ट में हम Google एप्लिकेशन के बारे में बात करेंगे जो सीखने को आसान बनाते हैं, और बहुत कम लोग इसके बारे में जानते हैं…

Google का Photomath App

Google Photomath: गूगल सॉल्व करेगा मैथ की प्रॉब्लम, फोन कैमरा से सुलझाएगा  हर गुत्थी | Google Photomath online math solver solve mathematics questions  by scan phone camera tips in hindi | TV9 Bharatvarsh

Google

बता दें कि Google ने इस ऐप को 2014 में खरीदा था और अब ये Google Play Store यानी Google Play Store पर इसे जारी कर गया है. ये अब एक आधिकारिक Google ऐप है, जो फोटोमैथ एक ऐसा ऐप है, जो आपके फ़ोन का उपयोग करके गणित की किसी भी समस्या का समाधान करता है. दरअसल आज Photomath App उपयोगकर्ताओं की संख्या करोड़ से भी अधिक हो गई है, ये ऐप सरल गणित से लेकर कैलकुलस और उन्नत गणित तक सब कुछ हल करता है. जो सभी लोगों के लिए सरल है.

ऐसे करें इस्तेमाल Photomath App का

Photomath is officially Google's latest app on the Play Store

Photomath App

Photomath App का उपयोग करना बहुत आसान है. पहले एप खोलने के बाद आपको एप कैमरे को सीधे उस प्रश्न पर इंगित करना होगा, फिर ये प्रोग्राम आपके प्रश्नों का समाधान और उत्तर देगा, इसके साथ ही एआई समर्थन भी रास्ते में है, और इस प्रोग्राम के 2 फॉर्मेट प्रारूप हैं. एक प्रिंटेड है और दूसरा हैंडरिटेन है. बता दें की ये एप्लिकेशन सभी प्रश्नों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है. तो आप कृपया किसी भी तरह से इस एप्लिकेशन पर भरोसा ना करें, और हम आपको सलाह देते हैं कि आप इस एप का उपयोग केवल अपने डाउट क्लियर को समझने या स्पष्ट करने के लिए करें. Photomath App इंटरनेट के साथ और उसके बिना भी काम करता है.

Rameshwaram Cafe: रामेश्वरम कैफे धमाके के आठ दिन बाद फिर खुला, कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही ग्राहकों को एंट्री

Advertisement