Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • काम की बात: स्टेप बाय स्टेप Google Pay की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री ऐसे करें डिलीट

काम की बात: स्टेप बाय स्टेप Google Pay की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री ऐसे करें डिलीट

नई दिल्ली: Google Pay का इस्तेमाल भारत में करोड़ों लोग करते हैं. Google Pay एक UPI आधारित डिजिटल भुगतान ऐप है जो आपको अपने UPI आईडी और बैंक खाते का उपयोग करके भुगतान करने की अनुमति देता है.दरअसल इसके अतिरिक्त आप Google Pay के माध्यम से अपने गैस बिल, बिजली बिल और क्रेडिट कार्ड बिल […]

Advertisement
काम की बात: स्टेप बाय स्टेप Google Pay की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री ऐसे करें डिलीट
  • April 12, 2024 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: Google Pay का इस्तेमाल भारत में करोड़ों लोग करते हैं. Google Pay एक UPI आधारित डिजिटल भुगतान ऐप है जो आपको अपने UPI आईडी और बैंक खाते का उपयोग करके भुगतान करने की अनुमति देता है.दरअसल इसके अतिरिक्त आप Google Pay के माध्यम से अपने गैस बिल, बिजली बिल और क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान भी कर सकते हैं. बता दें कि बड़ी संख्या में भुगतान एक लंबा लेनदेन इतिहास बनाता है, जिससे कुछ महत्वपूर्ण भुगतान आईडी ढूंढना मुश्किल हो जाता है, तो आज हम आपको बताएंगे कि Google Pay हिस्ट्री को कैसे डिलीट करें…

Tech Tips: डिलीट करनी है गूगल पे की हिस्ट्री तो इन स्टेप्स को करें फॉलो

डिलीट करनी है गूगल पे

बता दें कि अब पेमेंट और सब्सक्रिप्शन टैब पर टैप करें, अब मैनेज एक्सपेरियंस पर पेमेंट ट्रांजेक्शन एंड एक्टिविटी सेक्शन से आप एक बार में पूरी हिस्ट्री डिलीट कर सकेंगे.

Google Pay मोबाइल से हिस्ट्री ऐसे करें डिलीट

1. अपने फोन Google Pay एप ओपन करें.
2. अब प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें .
3. अब नीचे की स्क्रॉल करें और सेटिंग में जाएं .
4. अब प्राइवेसी और सिक्योरिटी के विकल्प पर क्लिक करें .
5. इसके बाद डाटा और पर्सनलाइजेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें .
6. अब Google Account link पर क्लिक करें .
7. अब अपने जीमेल आईडी से लॉगिन करें .
8.अब पेमेंट और सब्सक्रिप्शन टैब पर टैप करें .
9. अब मैनेज एक्सपेरियंस पर क्लिक करें .
10. अब आप यहां से एक और कई सारे ट्रांजेक्शन को डिलीट कर सकेंगे .
11. पेमेंट ट्रांजेक्शन एंड एक्टिविटी सेक्शन से आप एक बार में पूरी हिस्ट्री डिलीट कर सकेंगे .

also read

Chanakya Niti: अगर आपको अपने जीवन में करनी है सफलता हासिल तो आज से त्याग करें इन चीजों का

Advertisement