Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Update: WhatsApp में आया नया अपडेट अब चैट को कर सकेंगे पिन, ऐसे करें इस्तेमाल

Update: WhatsApp में आया नया अपडेट अब चैट को कर सकेंगे पिन, ऐसे करें इस्तेमाल

नई दिल्ली : मेटा से संबंधित इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने एक नया फीचर जारी किया है. व्हाट्सएप का ये फीचर काफी समय से बीटा में है और अब इसे सभी के इस्तेमाल के लिए जारी कर दिया गया है. अब आप किसी भी मैसेज को व्हाट्सएप पर पिन कर सकते हैं. इसका मतलब है […]

Advertisement
Update: WhatsApp में आया नया अपडेट अब चैट को कर सकेंगे पिन, ऐसे करें इस्तेमाल
  • March 23, 2024 12:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली : मेटा से संबंधित इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने एक नया फीचर जारी किया है. व्हाट्सएप का ये फीचर काफी समय से बीटा में है और अब इसे सभी के इस्तेमाल के लिए जारी कर दिया गया है. अब आप किसी भी मैसेज को व्हाट्सएप पर पिन कर सकते हैं. इसका मतलब है कि आप अभी भी अपना चैट बॉक्स के ऊपर देख सकते हैं. पिन मैसेजिंग सुविधा मूल रूप से समूहों के लिए थी, लेकिन इसे व्यक्तिगत चैट के लिए भी पेश कर दिया गया है.

हर तरह के मैसेज के लिए करेगा कामYou Can Now Pin All Your Chats On WhatsApp - Here's How - YouTube

व्हाट्सएप पिन मैसेजिंग सुविधा सभी प्रकार के संदेशों का मैसेज को सपोर्ट करता है- टेक्स्ट, वीडियो और फोटो, इसका फायदा ये है कि आप किसी भी जरूरी मैसेज को पिन करके चैट में सबसे ऊपर रख सकते हैं, और मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग और व्हाट्सएप बॉस कैथकार्ट ने नए अपडेट के बारे में जानकारी दी. बता दें कि पर्सनल चैट में किसी मैसेज को 24 घंटे, 7 दिन या 30 दिन के लिए पिन किया जा सकता है. किसी समूह में पिन मैसेज करने के लिए कुछ शर्तें हैं, और समूह चैट में, एडमिन पिन चैट को लेकर ग्रुप में सेटिंग कर सकता है जिसके बाद सिर्फ एडमिन या फिर कोई भी मेंबर चैट को पिन कर सकता है.WhatsApp may soon get Telegram-like pin message feature: Here's what you  need to know | Technology News - The Indian Express

ऐसे पिन करें व्हाट्सएप में किसी मैसेज को

1. निजी और ग्रुप चैट में आप जिस मैसेज को पिन करना चाहते हैं, उसे करें सेलेक्ट .
2. मैसेज पर थोड़ी देर प्रेस करके आप सेलेक्ट कर सकते हैं .
3. अब आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे जिनमें से आखिरी ऑप्शन यानी More पर क्लिक करें .
4. अब एक दूसरा मेन्यू खुलेगा उसमें सबसे ऊपर Pin लिखा होगा .
5. Pin पर क्लिक कर दें, अब जिस मैसेज को आपने सेलेक्ट किया होगा वो पिन हो जाएगा और वो सबसे ऊपर दिखेगा.

Sarfaraz Khan: सरफराज ने धमाकेदार डेब्यू मैच में किया सबको हैरान, तो आनंद महिंद्रा ने पूरी कर दी मन की मुराद

Advertisement