Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Upcoming Electric SUVs: भारत में जल्द सड़को पर आने वाली हैं दो नई मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी

Upcoming Electric SUVs: भारत में जल्द सड़को पर आने वाली हैं दो नई मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी

नई दिल्लीः भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी(हुंडई क्रेटा)और कुछ महीनों पहले ही लॉन्च हुई होंडा एलिवेट, आने वाले सालों में अपने इलेक्ट्रिक अवतार में बाजार में आने को तैयार हैं। फिलहाल क्रेटा ईवी की टेस्टिंग चल रही है और ये साल 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने वाली है। जानकारी दे […]

Advertisement
Upcoming Electric SUVs
  • February 17, 2024 6:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी(हुंडई क्रेटा)और कुछ महीनों पहले ही लॉन्च हुई होंडा एलिवेट, आने वाले सालों में अपने इलेक्ट्रिक अवतार में बाजार में आने को तैयार हैं। फिलहाल क्रेटा ईवी की टेस्टिंग चल रही है और ये साल 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने वाली है। जानकारी दे दें कि एलिवेट ईवी के अगले 2-3 सालों के अंदर बाजार में आने की उम्मीद है। चलिए जानते हैं इन अपकमिंग(Upcoming Electric SUVs) इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में जरूरी डिटेल्स।

हुंडई क्रेटा ईवी

बता दें कि क्रेटा ईवी हाल ही में लॉन्च किए गए अपने फेसलिफ़्टेड आईसीई मॉडल(Upcoming Electric SUVs) पर बेस्ड होगी। इसके साथ ही इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक डिटेल्स और फीचर्स मिलेंगे। इसके पावरट्रेन के बारे में डिटेल्स अभी सामने आ रहे हैं, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एलएफ केम से प्राप्त 45kWh बैटरी पैक मिलने का संकेत मिला है और इसके इलेक्ट्रिक मोटर को ग्लोबल-स्पेक कोना ईवी से लिया गया है, जो फ्रंट एक्सल पर स्थित होगी, जो कि 138bhp का पावर आउटपुट और साथ ही 255Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दरअसल, इसका मुकाबला आने वाली मारुति सुजुकी eVX से होगा, जो कि दो बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ आएगी। इसके साथ ही इसमें 48kWh और 60kWh का बैटरी पैक मिलेगा।

होंडा एलिवेट ईवी

होंडा एलिवेट ईवी ब्रांड के ‘एसीई’ प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने वाली है। इस पहल के तहत प्रोडक्शन होने वाले वाहन 50 से 70 प्रतिशत तक स्थानीय तौर पर निर्मित होंगे और इसके साथ ही प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात की योजना है। वहीं, कोडनेम DG9D, एलिवेट EV में इसके ICE मॉडल के समान डिजाइन एलिमेंट्स, कंपोनेंट्स व फीचर्स को शेयर करने की उम्मीद है। बता दें कि राजस्थान में होंडा का तापुकारा स्थित प्लांट इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए उत्पादन केंद्र के रूप में काम करेगा।

ये भी पढ़ें- Microsoft कंपनी के कर्मचारियों को मिलती हैं शानदार सुविधाएं, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान

Advertisement