ऑटो

Upcoming Electric SUVs: साल 2024 में ये 11 नई इलेक्ट्रिक कारें मचाएंगी धमाल, जानें फीचर्स

नई दिल्ली: आज हम उन सभी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की लिस्ट बताने जा रहें हैं, जो कि अगले 1 साल में भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएंगी। इनमें कंपनियां टाटा हैरियर,हुंडई क्रेटा और टाटा पंच सहित अपने मौजूदा एसयूवी के इलेक्ट्रिक डेरिवेटिव पेश करेंगी। जबकि महिंद्रा की 2024 में पहली बोर्न-इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश होगी और इसके अलावा स्कोडा, मारुति सुजुकी और फॉक्सवैगन अपनी कारों के साथ(Upcoming Electric SUVs) भारत में ईवी सेगमेंट में एंट्री करेंगी।

महिंद्रा एक्सयूवी 400 फेसलिफ्ट

भारतीय बाजार में महिंद्रा 2024 में 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी। महिंद्रा XUV300 बेस्ड इलेक्ट्रिक एसयूवी तैयार कर रही है, इसकी लंबाई करीब 4 मीटर से कम होगी और इसमें फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 35kWh बैटरी पैक मिलने की भी उम्मीद है। वहीं महिंद्रा XUV400 EV को मिड-लाइफ फेसलिफ्ट अपडेट भी देगी। महिंद्रा के इस नए मॉडल में बेहतर पावरट्रेन के साथ कुछ इंटीरियर और डिजाइन में अपडेट मिलेगा।
टाटा पंच ईवी

2024 में टाटा मोटर्स देश में 3 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी। बता दें कि टाटा 2024 की पहली तिमाही में पंच ईवी पेश करेगी। टाटा का नया मॉडल GEN 2 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा, जो कि अपडेटेड ALFA मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म है। इसमें टिगोर ईवी या टियागो के समान बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर मिलने की संभावना है।

टाटा कर्व इलेक्ट्रिक

टाटा ने इस बात कि पुष्टि की है कि कर्व ईवी 2024 के मध्य तक लॉन्च होगी। बता दें कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी ब्रांड के GEN 2 आर्किटेक्चर पर आधारित होगी। इसमें Nexon EV से बड़ा बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। वहीं एक बार चार्ज करने पर इसमें लगभग 400-500 किमी की रेंज मिलने की संभावना है।

मारुति सुजुकी ईवीएक्स

2024 के अंत में मारुति सुजुकी देश में eVX इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करेगी। मारुति सुजुकी की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी बिल्कुल नए स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसमें 60kWh बैटरी पैक के साथ एक बार चार्ज करने पर(Upcoming Electric SUVs) लगभग 500 किमी की रेंज मिलने की उम्मीद है।

हुंडई क्रेटा ई.वी

2024 में भारतीय बाजार में हुंडई अपनी पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक एसयूवी, क्रेटा ईवी को लॉन्च करेगी। यह उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी में एलजी केम से लिया गया एक छोटा 45kWh बैटरी पैक मिलेगा। साथ ही इसमें ग्लोबल-स्पेक कोना ईवी से वाले इलेक्ट्रिक मोटर को फ्रंट एक्सल पर दिया जाएगा, जो 138bhp और 255Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है।

किआ EV9

2024 में भारतीय बाजार में किआ अपनी ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी। किआ EV9 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। इसमें बैटरी के दो विकल्प हैं; एक 99.8kWh और एक.76.1kWh। दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 541 किमी तक चल सकती है।

सिट्रोएन eC3 एयरक्रॉस

2024 में हमारे बाजार में सिट्रोएन अपनी eC3 एयरक्रॉस का इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करेगी। इसमें 136bhp और 260Nm आऊटपुट वाला इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा और इसमें सिंगल चार्ज पर 357 किमी की रेंज मिलने का दावा किया गया है।

स्कोडा एन्याक IV और फॉक्सवैगन ID.4

बता दें कि स्कोडा और फॉक्सवैगन भी 2024 में भारतीय बाजार में ईवी रेस में उतरेंगी। स्कोडा अपनी सबसे पॉपुलर Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी, जबकि वहीं फोक्सवैगन 2024 में देश में ID.4 पेश करेगी। दोनों ही मॉडल 77kWh बैटरी पैक से लैस हैं जो 125kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ये SUVs एक बार चार्ज करने पर लगभग 500 किमी की रेंज देने में सक्षम होंगी।

यह भी पढ़े: IND vs SA: 245 रन पर सिमटी टीम इंडिया की पहली पारी, केएल राहुल ने जड़ा करियर का 8वां शतक

Janhvi Srivastav

मैं जान्हवी श्रीवास्तव, मैंने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी और मास्टर्स माखनलाल यूनिवर्सिटी भोपाल से किया है। मुझे प्रिंट और सोशल मीडिया का अनुभव है, अभी मैं इंडिया न्यूज़ के डिजिटल प्लेटफार्म "इनखबर" में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर हूं।

Recent Posts

Govinda Birthday special: हीरो नंबर 1 ने क्यों एक साल तक छुपाई अपनी शादी, किसका सता रहा था डर

गोविंदा ने 1987 में सुनीता से शादी की थी, लेकिन इस बात को उन्होंने फिल्म…

16 minutes ago

बाबा के बुलडोजर के आगे आईं सपा MLA, मेयर बोलीं एक सेकंड नहीं दूंगी, उसके बाद जो हुआ…

सपा विधायक नसीम सोलंकी कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे से बुलडोजर कार्रवाई के लिए एक…

27 minutes ago

Airtel का Zee5 के साथ हुआ पार्टनरशिप, यूजर्स ले सकेंगे ओरिजनल कंटेंट का मजा

भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…

9 hours ago

अभिषेक शर्मा को मिली पंजाब की कप्तानी, अर्शदीप सिंह टीम से हुए बाहर

अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…

9 hours ago

विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा ने चीन में मचाई धूम, बाहुबली 2 को पछाड़ा

विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…

9 hours ago