Upcoming Cars: भारत में जल्द लॉन्च होगी ये 5 गाड़ियां, कीमत 10 लाख के अंदर

Upcoming Cars Under Rs 10 Lakh: हमारा देश गाड़ियों के क्षेत्र में तेज़ी से विस्तार करने वाला देश है. ऐसे में देश में एक से एक जबरदस्त फीचर से लैस गाड़ियां लॉन्च हो रही है. इसके साथ ही तमाम कार बनाने वाली कंपनियां पुराने मॉडल्स को अपडेट कर के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने में लगी […]

Advertisement
Upcoming Cars: भारत में जल्द लॉन्च होगी ये 5 गाड़ियां, कीमत 10 लाख के अंदर

Amisha Singh

  • October 17, 2022 6:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Upcoming Cars Under Rs 10 Lakh: हमारा देश गाड़ियों के क्षेत्र में तेज़ी से विस्तार करने वाला देश है. ऐसे में देश में एक से एक जबरदस्त फीचर से लैस गाड़ियां लॉन्च हो रही है. इसके साथ ही तमाम कार बनाने वाली कंपनियां पुराने मॉडल्स को अपडेट कर के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने में लगी है.

 

ऐसे में अगर आप भी अपने लिए जल्द ही एक नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं और कम दाम वाली गाड़ी की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको बता दें, आप थोड़ा रुक जाइए. ऐसा इसलिए क्योंकि जल्द ही देश में कई सारी एक से एक फीचर से लैस गाड़ियां लॉन्च होने वाली है. हम आज आपके लिए 3 ऐसी सस्ती और शानदार गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी कीमत काफी कम रहने वाली है. आइये जानते हैं:

 

• Maruti Swift 2023

(अनुमानित कीमत: तकरीबन 6-7 लाख रुपये)

खबर है कि, Maruti जल्द ही अपनी Swift को अपडेट कर सकती है. बता दें, Maruti Swift देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक गाड़ियों में से एक है. Maruti Swift 2023 इस साल के खत्म होने से लेकर अगले साल की शुरुआत तक पेश की जा सकती हैं. न्यू Swift में आपको अपडेटेड एक्सटीरियर स्टाइल से लेकर नया केबिन और अपडेटेड पावरट्रेन दिए जा सकते हैं.

 

• Hyundai Grand i10 Nios Facelift

(अनुमानित कीमत: तकरीबन 5-6 लाख रुपये)

 

Swift की तरह Hyundai भी अपनी हैचबैक कारGrand i10 Nios को अपडेट कर सकती है. बता दें, कि ये गाड़ी Hyundai की सबसे सस्ती गाड़ियों में से एक है. Grand i10 Nios Facelift के इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसके स्टाइलिंग में काफी सारे बदलाव किये जा सकते हैं.

 

• Mahindra Bolero Neo Plus

 

(अनुमानित कीमत: तकरीबन 10-12 लाख रुपये )

Mahindra Bolero Neo Plus अगले साल की शुरुआत में पेश हो सकती है. बता दें, Bolero गाड़ी महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में शामिल है. इस फेसलिफ्ट वर्जन में आपको नए सीटिंग लेआउट और नए पावरट्रेन ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं. Mahindra Bolero Neo Plus में आपको वहीं डीजल इंजन दिया जाएगा जो महिंद्रा की थार में मिलता है. यह साइज में थोड़ी बड़ी होगी.

नोट: यहां पर बताई गई सभी कीमतें एक्स शोरूम, दिल्ली है. इनके ऑन-रोड की कीमतों में अंतर हो सकता है.

 

 

यह भी पढ़ें

 

Advertisement