Uber Riding Service in Ayodhya: अयोध्या में उबर ने लॉन्च किया ईवी ऑटो, जानें प्रभजीत सिंह ने क्या कहा

नई दिल्ली: राइड सर्विस प्रोवाइडर प्लेटफॉर्म उबर ने 14 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में उबर ऑटो सेगमेंट के तहत, अयोध्या में अपनी ईवी ऑटो रिक्शा सर्विस(Uber Riding Service in Ayodhya) को हरी झंडी दिखा दी। ये करेगी काम आईएएनएस के अनुसार, कंपनी ने बोला है कि वह अयोध्या में […]

Advertisement
Uber Riding Service in Ayodhya: अयोध्या में उबर ने लॉन्च किया ईवी ऑटो, जानें प्रभजीत सिंह ने क्या कहा

Janhvi Srivastav

  • January 15, 2024 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: राइड सर्विस प्रोवाइडर प्लेटफॉर्म उबर ने 14 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में उबर ऑटो सेगमेंट के तहत, अयोध्या में अपनी ईवी ऑटो रिक्शा सर्विस(Uber Riding Service in Ayodhya) को हरी झंडी दिखा दी।

ये करेगी काम

आईएएनएस के अनुसार, कंपनी ने बोला है कि वह अयोध्या में उबर इंटरसिटी के साथ अपनी किफायती कार सर्विस UberGo का भी परिचालन शुरू करेगी। जो कि प्रदेश की अलग- अलग जगहों से ये पवित्र शहर को जोड़ने का काम करेगी।

प्रभजीत सिंह ने क्या कहा?

दक्षिण एशिया और उबर इंडिया के प्रेसिडेंट प्रभजीत सिंह ने कहा है कि इस एक्सपेंशन के साथ, हम लोग न केवल यहां आने पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर मोबिलिटी ऑप्शन प्रदान कर रहे हैं, बल्कि उसके साथ- साथ इस क्षेत्र में कई लोगों के लिए इनकम के अवसर भी खोल रहे हैं।

देश के 125 शहरों में मौजूदगी

दरअसल, अयोध्या में कंपनी का विस्तार भारत में उबर की पहले मौजूद विकास योजनाओं के मुताबिक ही है। यही करण है कि, आज उबर देश के 125 शहरों में उपलब्ध है। वहीं इसको जारी रखते हुए कंपनी, अब अयोध्या के पर्यटन और सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

यहां भी पहुंची उबर सर्विस

जानकारी दे दें कि इस महीने की शुरुआत में, उबर ने अपने यूजर्स(Uber Riding Service in Ayodhya) के सर्विस का विस्तार करने के लिए, देश के कई टियर 2 और 3 सिटीज में फ्लेक्सिबल कीमत पर टेस्टिंग शुरू की है। जिससे सभी यात्री भी अपनी यात्रा के लिए किराये को लेकर बार्गेनिंग कर सकें। बता दें कि कंपनी इसकी शुरुआत पिछले साल अक्टूबर में कर चुकी है। लेकिन अब इसका विस्तार चंडीगढ़, कोयंबटूर, देहरादून, बरेली, ग्वालियर, औरंगाबाद, अजमेर, इंदौर, जोधपुर और सूरत जैसे अन्य शहरों में भी किया गया है।

यह भी पढ़े: 

Advertisement