Mercedes Benz Price: मर्सिडीज-बेंज (Mercedes Benz) ने अपनी दो Luxury गाड़ियों के लॉन्च का ऐलान कर दिया है. जी हां, दोनों गाड़ियों की लॉन्च कन्फर्म हो गई है. मर्सिडीज-बेंज (Mercedes Benz) की दोनों गाड़ियों के नाम मर्सिडीज-बेंज ने जीएलबी (Mercedes-Benz GLB) और इलेक्ट्रिक वर्जन ईक्यूबी (Mercedes-Benz EQB) है. संबंधित खबरें हीरो डेस्टिनी 125 और […]
Mercedes Benz Price: मर्सिडीज-बेंज (Mercedes Benz) ने अपनी दो Luxury गाड़ियों के लॉन्च का ऐलान कर दिया है. जी हां, दोनों गाड़ियों की लॉन्च कन्फर्म हो गई है. मर्सिडीज-बेंज (Mercedes Benz) की दोनों गाड़ियों के नाम मर्सिडीज-बेंज ने जीएलबी (Mercedes-Benz GLB) और इलेक्ट्रिक वर्जन ईक्यूबी (Mercedes-Benz EQB) है.
हमारे देश में इन लग्जरी SUV को 2 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। दोनों गाड़ियां 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन के साथ पेश की जा रही है. बताते चलें, Mercedes-Benz GLB का वर्ल्ड प्रीमियर तकरीबन 2.5 साल पहले हुआ था. वहीं इसके इलेक्ट्रिक वर्जन EQS (ईक्यूएस) को बीते साल अप्रैल शोकेस किया गया था. EQB, Mercedes-Benz की पहली 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार होगी.
Mercedes-Benz की ये गाड़ियां आपको लग्जरी और कम्फर्ट से भरपूर होने के साथ-साथ रग्ड एसयूवी वाली फील भी देती है. Mercedes की ये गाड़ी कॉम्पैक्ट और बॉक्सी स्टाइल के साथ आएगी। ये गाड़ी महिंद्रा एक्सयूवी 700, एमजी हेक्टर और टाटा सफारी (Mahindra XUV700, MG Hector and Tata Safari) से लेकर BMW और Audi की गाड़ियों को टक्कर देगी।
प्रीमियम इंटीरियर लेआउट,
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,
इंटीग्रेटेड डिजिटल सेटअप,
सेंट्रल एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम,
एम्बिएंट लाइटिंग,
मसाज फंक्शन,
एडजस्टेबल फ्रंट सीट,
प्रीमियम ऑडियो सिस्टम
आपको बता दें, दोनों गाड़ियां ऑल-व्हील-ड्राइव के साथ आती हैं. इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर 400km से ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकती है. इन दोनों गाड़ियों की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसे बुक के लिए आप 1.5 लाख रुपये की टोकन राशि अदा कर सकते हैं.
कीमत की बात करें तो मर्सिडीज-बेंज जीएलबी (Mercedes-Benz GLB) की कीमत 55 लाख रुपये जबकि इलेक्ट्रिक वर्जन (Mercedes-Benz EQB) की कीमत 65 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. जानकारी के लिए बताते चलें, बताई गई कीमतें एक्स-शोरूम हैं. वहीं GLB में आपको 2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन दिया जा सकता है जबकि EQB में आपको 66.5kwh का बैटरी पैक दिया जा सकता है.