September 8, 2024
  • होम
  • TVS: भारत में लॉन्च की धाकड़ बाइक TVS Ronin, जानें कीमत और फीचर्स..

TVS: भारत में लॉन्च की धाकड़ बाइक TVS Ronin, जानें कीमत और फीचर्स..

नई दिल्ली। TVS Ronin Launched: देश की बड़ी कंपनियों में से टीवीएस (TVS Motor Company) एक कंपनी है. इस टू व्हीलर कंपनी के निर्माता ने अपनी पहली नियो-रेट्रो रोडस्टर को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. लॉन्च की गई न्यू बाइक आपको तीन वैरिएंट्स में मिलेगी. टीवीएस ने इस नई बाईक रोनिन की शुरुआती कीमत 1,49,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है, जो 1,68,750 रुपये तक जाती है.

बता दें कि TVS ने इसे न्यू प्लेटफॉर्म पर बनाया है. यह टीवीएस की एक मात्र पहली ऐसी बाइक है, जो 225.9 सीसी, सिंगल सिलिंडर इंजन और नए स्प्लिट डुअल-क्रेडल फ्रेम के साथ लॉन्च हुई है. इस बाइक की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन 7,750 आरपीएम पर 20.1 bhp का मैक्सिमम पावर और 3,750 आरपीएम पर 19.93 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सफल है.

120 Kmph टॉप स्पीड

कंपनी ने दावा किया है कि इस बाइक में उपभोक्ताओं को 120 Kmph प्रतिघंटा की टॉप स्पीड मिलेगी. इस बाईक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. कंपनी ने रोनिन 225 को बुरी से बुरी सड़कों पर अर्बन एडवेंचर के लिए बनाया है. रोनिन Scrambler की तरह कम्पलीट ऑफरोडर की जगह क्रॉसओवर बाइक है.

इन बाइकों से है सीधा मुकाबला

वहीं इस बाइक का सीधे की टक्कर देने के मामले सीधा मुकाबला अपकमिंग बाइक्स जैसे- Royal Enfield Himalayan Scram 411, Yezdi Scrambler और Royal Enfield Hunter 350 से होगा.

ये फिचर देखने को मिलेंगे

TVS Ronin में 17-इंच अलॉय व्हील्स देखने को मिल जाएंगे. इसमें नया रीमोरा ब्लॉक पैटर्न, डुअल परपज टायर्स मिलेंगे. इसके फ्रंट में गोल्ड-फिनिश्ड Showa अपसाइड डाउन फॉर्क के साथ बड़े पिस्टन मिल जाएंगे. वहीं, रियर में गैस चार्ज्ड मोनोशॉक रियर सस्पेंशन मौजूद हैं.

सुरक्षा की बात करें तो इसका हाइयर वैरिएंट डुअल चैनल ABS फीचर से लैस है. इसके अलावा इसमें Rain और Urban जैसे दो ड्राइव मोड्स मिलेंगे. फीचर्स की बात करें तो इसमें फुली डिजिटल राउंड इंस्ट्रूमेंटल कलस्टर, नई LED हेडलाइट के साथ TVS SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन