नई दिल्ली: TVS Sport और TVS Star City+, दो ऐसी बेहतरीन बाइक्स हैं जिन्हें देखकर लोग अक्सर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि दोनों में से उनके लिए कौन सी बाइक बेहतर है. इसीलिए, आज हम आपको इन दोनों बाइक्स की कीमत, माइलेज और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी बताने वाले हैं ताकि आपके लिए समझने में आराम […]
नई दिल्ली: TVS Sport और TVS Star City+, दो ऐसी बेहतरीन बाइक्स हैं जिन्हें देखकर लोग अक्सर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि दोनों में से उनके लिए कौन सी बाइक बेहतर है. इसीलिए, आज हम आपको इन दोनों बाइक्स की कीमत, माइलेज और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी बताने वाले हैं ताकि आपके लिए समझने में आराम हो सकें कि कौनसी बाइक आपके लिए परफेक्ट होगी. तो चलिए आइये जानते हैं इनके इंजन स्पेसिफिकेशन्स से शुरुआत करते हैं.
109.7cc का सिंगल सिलेंडर,
4 स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन,
एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन,
BS-VI इंजन मिलता है,
6.1kW@7350rpm मैक्सिमम पावर
8.7nm@4500rpm पीक टॉर्क
टॉप स्पीड 90 km/h है.
लंबाई- 1950mm,
चौड़ाई 705mm
ऊंचाई 1080 mm
व्हीलबेस 1236
109.7cc
ET – FI इको थ्रस्ट फ्यूल
BS VI इंजन
6.03kW@ 7350rpm मैक्सिमम पावर
8.7nm@4500rpm पीक टॉर्क
टॉप स्पीड 90 Kmph
लंबाई- 1984mm,
चौड़ाई 750mm
ऊंचाई 1080 mm
व्हीलबेस 1260
वहीं, अगर माइलेज की बात की जाए तो TVS Sport और TVS Star City+, दोनों ही आपको 70kmpl से ज्यादा तक का माइलेज दे सकती है. यह रोड की कंडीशन और ड्राइव करने के तरीके पर निर्भर करता है. हालांकि, कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर किसिस भी तरीके का दावा नहीं किया है कि यह कितना माइलेज देती हैं.
TVS Star City+ की कीमत 72305 रुपये से 75055 रुपये तक जाती है. वहीं, TVS Sport की कीमत 60130 रुपये से 66493 रुपये तक जाती है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी इंटरनेट पर दिए गए स्त्रोत पर आधारित है. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.